Advertisment

Varanasi: सूबे का पहला मल्टी लेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार, इंटरनेशनल खेलों के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी

वाराणसी में सबसे हाईटेक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो गया है. इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा इनडोर गेम खेले जा सकेंगे. ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इतना हाईटेक है कि गेम के हिसाब से इसका फ्लोर चेंज हो सकेगा. 

author-image
Mohit Sharma
New Update
Varanasi Sigra Stadium

मल्टी लेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार

Advertisment

वाराणसी में देश का सबसे बेहतरीन और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है. दूसरे और तीसरे फेज का उद्घाटन जल्द ही पीएम मोदी करेंगे. 350 करोड़ की लागत से बने तीन फेज में ये पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए एक अभय दान की तरह है और ये यूपी का पहला मल्टी लेवल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है. आइए हम इस रिपोर्ट के जरिए जानते है की इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्या है खास और कैसे बदलेगी इससे खिलाड़ियों की किस्मत......

वाराणसी में सबसे हाईटेक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो गया है. इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक छत के नीचे 21 से ज्यादा इनडोर गेम खेले जा सकेंगे. ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इतना हाईटेक है कि गेम के हिसाब से इसका फ्लोर चेंज हो सकेगा. वाराणसी में खेलो इंडिया योजना के तहत 350 करोड़ की लागत से सूबे का पहला मल्टी-स्पोर्ट्स मल्टीलेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम तीन फेज बन कर लगभग तैयार है. वाराणसी के सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला जुलाई 2022 में रखी गई थी. खेलो इंडिया योजना के तहत 350 करोड़ की लागत से सूबे का पहला मल्टी-स्पोर्ट्स मल्टीलेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम तीन फेज बन रहा है. प्रथम फेज में 14000 वर्ग मीटर में बहुमंजिला मल्टी स्पोर्ट्स व बहुउद्देश्यीय हाल बन कर तैयार हो गया है. इसके अलावा बैंक्वेट हाल, मीटिंग रूम, जिम, पुस्तकालय, रेस्तरां, वीआइपी लाउंज निर्माण पूरा हो गया है.

द्वितीय व तृतीय फेज में नेशनल सेंटर फार एक्सीलेंस, काम्बैट स्पोर्ट्स हेतु बिल्डिंग, फील्ड ड्रेसिंग रूम, हास्टल ब्लाक, फिट इंडिया जोन एवं फुटबाल, हाकी, लान टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबाल के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. स्पोटर्स काम्प्लेक्स, क्रिकेट ग्राउंड, फुटबाल ग्राउंड मल्टीलेवल हास्टल का भी निर्माण भी हो चुका है. एक छत के नीचे 30 से ज्यादा इनडोर गेम की सुविधा होगी. गेम के हिसाब से इसका फ्लोर आटोमैटिक चेंज होगा. इस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में इंटरनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल, बास्केटबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, नेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वालीबाल जैसे खेल हो सकेंगे. मल्टी काम्प्लेक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर का बन जाने के बाद यहां पैरा ओलिंपिक जैसे खेल भी हो सकेंगे. सारे काम लगभग पूरे हो चुके हैं. कुछ और समान आने हैं जल्द ही बिडिंग हो रही है और अक्टूवर तक पूरा काम हो जायेगा. 

इस स्टेडियम में मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ फुटबॉल मैदान और क्रिकेट मैदान भी है. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए यहां 100 बेड का हॉस्टल भी तैयार है. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्नूकर और बिलियर्ड्स जैसे खेलो की सुविधा यूइंडोर स्टेडियम में पहली बार स्नूकर और बिलियर्ड्स जैसे खेलों की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पहली बार ओलंपिक स्तर के खेल तलवार बाजी के साथ ही अन्य खेलों के अभ्यास भी खिलाड़ी कर सकेंगे. अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इस स्टेडियम को बनाया गया है. इसके अलावा इस स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ी भी आराम से हर हिस्से तक पहुंच सकेंगे. इस कॉम्प्लेक्स में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भवन हाईटेक टेक्नोलॉजी से बना हुआ है.

फ्लड लाइट से लैस इस स्टेडियम में खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम बढ़ने और मेडल लाने के लिए जो तैयारी करनी पड़ेगी .उसका हर इंतजाम इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया है.

varanasi
Advertisment
Advertisment
Advertisment