Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच कभी तीव्र बौछारें हो रही हैं तो कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश भी दर्ज की जा रही है. हालांकि, बीते तीन दिनों से प्रदेश में वर्षा सामान्य से कम हो रही है, लेकिन अचानक हुई बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है.
देहरादून में बदलता मौसम
वहीं देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में धूप खिलने के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल रहा है और झमाझम बारिश के एक से दो दौर हो रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन बागेश्वर और चमोली जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की एडवाइजरी
बारिश से जनजीवन पर असर
आपको बता दें कि दून में सोमवार की सुबह धूप खिलने के बाद शाम को हुई करीब एक घंटे की वर्षा से कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. नालापानी और ननूरखेड़ा क्षेत्र में जंगल से भारी मात्रा में आए बरसाती पानी के कारण सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आवाजाही में दिक्कतें आईं. कई घरों और दुकानों में भी पानी और मलबा घुस गया, जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नदी-नालों में भी भारी उफान आ गया, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई.
शहर में जलभराव और अव्यवस्था
शहर में कुछ देर की तीव्र वर्षा से चौक-चौराहों पर जलभराव हो गया. सहस्रधारा रोड और रायपुर क्षेत्र में जमकर वर्षा हुई, जिससे तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए. जंगलों से आया पानी रिहायशी क्षेत्रों में घुस गया, जिससे बरसाती रपटों के उफान पर आने से आवाजाही ठप हो गई। नालापानी, ननूरखेड़ा और तपोवन क्षेत्र में वर्षा का पानी बाढ़ की तरह बहने लगा, जिससे दुपहिया वाहनों के बहने का खतरा पैदा हो गया. इसके अलावा, क्षेत्र में स्थित घरों और दुकानों में मलबा घुस गया. देर शाम सड़कों से पानी उतरा, लेकिन कीचड़ और मलबा जमा होने से आवाजाही में मुश्किलें बनी रहीं.
आगामी मौसम की संभावना
इसके अलावा आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को भी दून में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम के और बदलने की संभावना है. ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. विशेषकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है, ताकि संभावित बाढ़ और जलभराव से बचा जा सके.