Advertisment

Chhattisgarh News: शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मातम की लहर

छत्तीसगढ़ में एक बच्ची की शराब पीने से मौत हो गई.. घटना राज्य के बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना के डिंडो पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर की है. मृतक की पहचान तीन साल की सरिता के तौर पर हुई है, जो सोमवार सुबह खेल-खेल में शराब को गलती से पानी समझ कर पी गई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
ALCOHOL
Advertisment

छत्तीसगढ़ में एक बच्ची की शराब पीने से मौत हो गई.. घटना राज्य के बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना के डिंडो पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर की है. मृतक की पहचान तीन साल की सरिता के तौर पर हुई है, जो सोमवार सुबह खेल-खेल में शराब को गलती से पानी समझ कर पी गई, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी...

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सरिता अपने घर में खेल रही थी. उसकी मां सावित्री पास ही में अपने काम में व्यस्थ थी, तभी सरिता को प्यास लगी. वह भाग के घर में गई, तो वहां दादी के कमरे में शराब की बोतल और गिलास रखा था. सरिता को लगा कि ये पानी है, लिहाजा उसने बगैर सोचे-समझे इसे पी लिया.

नहलाया तो हो गई बेहोश...

कुछ ही देर में सरिता को नशा चढ़ने लगा, वो दौड़कर फौरन अपनी मां के पास गई और नहलाने के लिए कहा.. जब उसे नहलाया जा रहा था, तो वह बेहोश हो गई. मौके पर पिता पहुंचे और देखा कि उसके मुंह से शराब की बू आ रही है, तब उसके पिता फौरन दादी के कमरे में पहुंचे, जहां शराब की बोतल को खुला हुआ पाया. पिता को सारा मामला समझ आ गया.

बच्ची ने तोड़ दिया दम...

बिना देर किए परिवार फौरन उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी हालत और बिगड़ती नजर आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया. बच्ची के परिवार वालों ने सोमवार की शाम अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में उसे दाखिल कराया, जहां तकरीबन 24 घंटे से ज्यादा उसका इलाज चला, बावजूद इसके उसकी स्वस्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा. हर घंटे बच्ची की हालत और भी ज्यादा बिगड़ती जा रही थी. आखिरकार मंगलवार दोपहर बच्ची ने दम तोड़ दिया.

फिलहाल घर में मातम का माहौल है. इस घटना पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है. हालांकि खबरों की माने तो, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. 

Advertisment
Advertisment
Advertisment