INDIA-CHINA: चीन के विदेश मंत्री वांग यी का भारत दौरा, सीमा विवाद सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिनों के भारत दौरे पर आएंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. लंबे समय से सीमा विवाद और आपसी अविश्वास की वजह से भारत-चीन संबंधों में तनाव बना हुआ है.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार से दो दिनों के भारत दौरे पर आएंगे. यह दौरा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. लंबे समय से सीमा विवाद और आपसी अविश्वास की वजह से भारत-चीन संबंधों में तनाव बना हुआ है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार (18 अगस्त) से भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह दौरा दो दिनों का होगा और इसे भारत-चीन संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. वांग यी अपने दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इन बैठकों में सीमा विवाद सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisment

यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही चीन में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार के संकेत मिले हैं, जैसे कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत और पर्यटक वीजा पर बातचीत. उम्मीद है कि इस दौरे से भारत-चीन रिश्तों में नई सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी.

डोभाल और जयशंकर से अहम बैठकें

वांग यी अपने भारत दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीमा पर तनाव कम करने और विश्वास बहाली को लेकर ठोस चर्चा होगी. इसके अलावा वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

पीएम मोदी की चीन यात्रा की तैयारी

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि वांग यी का भारत आना पीएम मोदी की संभावित चीन यात्रा की जमीन तैयार कर सकता है.

रिश्तों में सुधार के संकेत

पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच रिश्तों में सुधार देखा गया है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का दोबारा शुरू होना, चीनी नागरिकों को भारत में पर्यटक वीजा देने पर चर्चा और सीधी उड़ानों को बहाल करने की योजना इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं.

भारत और चीन एशिया की दो बड़ी ताकतें हैं. ऐसे में वांग यी का यह दौरा न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अमेरिका और अन्य देशों की निगाहें भी इस मुलाकात पर टिकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान में फिर छिड़ सकती है जंग, अमेरिका ने दे दिया बड़ा संकेत

यह भी पढ़ें- लोकसभा में पेश किया जाएगा जन विश्वास संशोधन विधेयक-2025, अपराध-मुक्त हो जाएंगे छोटे-मोटे अपराध

Narendra Modi Indian NSA Ajit Doval Dr S Jaishankar india-china relationship India China Relation India China Border Tension India China Chinese Foreign Minister Wang Yi Chinese FM Wang Yi Wang Yi china foreign minister
Advertisment