Cloudburst in J&K;: किश्तवाड़ में रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 69 लोग अब भी लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना के बाद हालात गंभीर हैं. प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीमें रातभर राहत व बचाव कार्य में जुटी रहीं. अब भी 69 लोग लापता हैं.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना के बाद हालात गंभीर हैं. प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीमें रातभर राहत व बचाव कार्य में जुटी रहीं. अब भी 69 लोग लापता हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हाल ही में आई आपदा के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. जिले के कई इलाकों में तबाही मचने के बाद प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. बीती रातभर यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें मलबे और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी रहीं. अधिकारियों के अनुसार, अभी भी 69 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश तेजी से की जा रही है.

अस्पतालों में लगी भीड़, घायलों का इलाज जारी

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू के दौरान कई घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पतालों में परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जो अपने लापता प्रियजनों की जानकारी पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत वालों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है.

लगातार जारी है तलाश

स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सेना और आपदा प्रबंधन दल ने तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है. राहतकर्मियों को कई इलाकों में पहुंचने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि कुछ सड़कें और पुल बह चुके हैं. इसके बावजूद रेस्क्यू टीमें बोट, रस्सियों और अन्य उपकरणों की मदद से प्रभावित इलाकों में पहुंच रही हैं.

लोगों में चिंता और भय का माहौल

किश्तवाड़ में इस आपदा ने लोगों के दिलों में डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. लापता लोगों के परिवारजन लगातार राहत केंद्रों और प्रशासन से जानकारी लेने में जुटे हैं. फिलहाल, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बचाव दल हाई अलर्ट पर हैं और ऑपरेशन जारी है.


यह भी पढ़ें- Cloudburst: जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, कई इलाके जलमग्न


यह भी पढ़ें- मलबे में दबे मालिक की तलाश में भटक रहा ‘शेरू’, 6 दिन बाद भी नहीं थमी तबाही की तस्वीरें

jammu kashmir cloud burst news Jammu Kashmir Cloudburst Kishtwar Cloudburst kishtwar cloudburst live updates kishtwar news cloudburst in Kishtwar kishtwar
Advertisment