News Nation Logo

Balraj Sahani Birth Anniversary : हिंदी सिनेमा के लेजेंड अभिनेता बलराज साहनी का आज जन्मदिन

Updated : 01 May 2024, 05:14 PM

Balraj Sahani Birth Anniversary : हिंदी सिनेमा के लेजेंड अभिनेता बलराज साहनी का आज जन्मदिन है, प्रोफेसर से अभिनेता बने बलराज साहनी अपने आप में एक अभिनय के किताब थे, वैसे तो बलराज साहनी के फिल्मी करिअर की शुरुआत 1946 में ही हो गई थी लेकिन उन्हें फिल्म दो बीघा जमीन से ख्याति मिली.