मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश आफत बनकर टूटी है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि कई पहाड़ी इलाकों में भी बाढ़ आ गई. भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. केरल के वायनाड से लेकर उत्तराखंड के केदारनाथ और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला और मंडी जिलों में इसके चलते तबाही जैसे हालात बने हुए हैं.