सर्दियों में लोग ठंडी से बचने का उपाय ढूंढ़ते रहते हैं. ठंड से बचने के लिए लोग न जाने क्या- क्या तरीके अपनाना शुरू कर देते हैं. लेकिन वें इस बात पर ध्यान नहीं देते कि खाने- पिने की कुछ चीजों से उनकी इस समस्या का समाधान आराम से हो सकता है. जी हां, जैसा की आप भी जानते हैं खाने के कुछ व्यंजन ऐसे होते हैं जिनके सेवन से हमारे शरीर में गर्मी बरकरार रह सकती है. ठीक उसी तरह पिने के व्यंजन भी हमारे शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं. ऐसे में आपको बता दें सर्दियों के लिए सूप (healthy soup) से बहतर कुछ भी नहीं है. सूप न सिर्फ आपके स्वाद (soup for taste) के लिए अच्छा है बल्कि आपके सेहत (soup for health) के लिए भी अच्छा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ खास सूपों की लिस्ट तैयार की है, जिसको पढ़कर इन सर्दियों में आप भी सूप का घर बैठे आनंद ले सकते हैं.