Gujarat: कोरी क्रीक में BSF की बड़ी कार्रवाई, 15 पाकिस्तानी घुसपैठिए गिरफ्तार

गुजरात के कच्छ जिले के कोरी क्रीक इलाके में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध रूप से भारतीय जल क्षेत्र में घुसकर मछली पकड़ रहे थे. पकड़े गए मछुआरों से पूछताछ की जा रही है और...

author-image
Deepak Kumar
New Update

गुजरात के कच्छ जिले के कोरी क्रीक इलाके में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अवैध रूप से भारतीय जल क्षेत्र में घुसकर मछली पकड़ रहे थे. पकड़े गए मछुआरों से पूछताछ की जा रही है और...

गुजरात के कच्छ जिले के कोरी क्रीक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा है. ये सभी लोग भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से घुसकर मछली पकड़ रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की गश्ती टीम को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके बाद कार्रवाई की गई.

Advertisment

बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी नाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोग भागने में सफल रहे. हालांकि, 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए मछुआरों से पूछताछ चल रही है. उनके पास से खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी चीजें बरामद हुई हैं.

सतर्क हुई सुरक्षा एजेंसियां, बढ़ाई गई गश्त

आपको बता दें कि कोरी क्रीक क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा का बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है. यहां समुद्र के रास्ते से घुसपैठ की संभावना रहती है. इस घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में गश्त और सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिया है. अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं.

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए घुसपैठियों की पहचान की जा रही है और उनके इरादों का पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर लगातार निगरानी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था जारी रहेगी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

स्थानीय लोगों में बढ़ा भरोसा

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि क्रीक क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी है. बीएसएफ की समय पर कार्रवाई ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. इस कदम से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है.

यह भी पढ़ें- Gujarat Crime News: अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने स्कूल में की तोड़फोड़

यह भी पढ़ें- Gujarat Road Accident: दो कारों की जोरदार टक्कर से लगी आग, बच्चों समेत जिंदा जले 8 लोग, इलाके में मातम

Pakistani arrested in Gujarat gujarat-news Gujarat news today Gujarat News in hindi gujarat crime news
Advertisment