Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश, इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस ने कहा है कि…

author-image
Deepak Kumar
New Update

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस ने कहा है कि…

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई इलाकों में पानी भरने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस ने कहा है कि बारिश और जलभराव के कारण हवाई अड्डे तक पहुंचने में ज्यादा समय लग सकता है, इसलिए यात्री थोड़ा पहले घर से निकलें और अपनी फ्लाइट की स्थिति पर नजर रखें.

यात्रियों के लिए एडवाइजरी

Advertisment

इंडिगो ने जानकारी दी कि हवाई अड्डे के कई मार्गों पर पानी भरा हुआ है और ट्रैफिक धीमा चल रहा है. इसकी वजह से प्रस्थान और आगमन दोनों में देरी हो सकती है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे इंडिगो ऐप या वेसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें ताकि असुविधा से बचा जा सके. एयरलाइंस ने यह भी कहा कि उनकी टीम लगातार हालात पर नजर रख रही है और उड़ानों में कम से कम बाधा हो, इसके लिए प्रयास जारी हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा कंपनी की प्राथमिकता है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में अगले कुछ समय तक बहुत भारी बारिश हो सकती है. सोमवार (18 अगस्त) को ही मुंबई में केवल 6 से 8 घंटे में 177 मिमी बारिश दर्ज की गई. इससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव बढ़ गया है और यातायात बाधित हुआ है.

सीएम ने भी की अपील

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरों की वजह से खतरा बढ़ सकता है. राज्य के कई जिलों में 21 अगस्त तक रेड और ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा.

इस स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें, समय से पहले निकलें और यात्रा से पहले मौसम व फ्लाइट अपडेट जरूर देखें.



यह भी पढ़ें- Mumbai Rains Live Update: मुंबई में भारी बारिश का दौर जारी, आज बंद रहेंगे सभी विभाग और दफ्तर, BMC ने जारी किया आदेश


यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश के कारण सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां, स्कूलों में छुट्टी, इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी

Indigo Airline IndiGo Airlines Mumbai Rains Today Live Update Mumbai Rainfall Alert mumbai rain news airline disruption
Advertisment