Advertisment

‘आपकी शादी हो गई, पति कितने हैं?’, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का महिला से विवादित सवाल, Video देख होंगे हैरान!

वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक महिला से विवादित सवाल पूछते हुए दिखते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Aniruddhacharya Controversy

Aniruddhacharya Controversy: वृंदावन के मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर ही अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक महिला से विवादित सवाल पूछते हुए दिखते हैं. अनिरुद्धाचार्य महिला से पूछते हैं कि, 'आपकी शादी हो गई. पति कितने हैं. अगर पति एक है, तो दूसरा हो सकता है.' अनिरुद्धाचार्य की इस विवादित टिप्पणी से स्थानीय लोगों में आक्राश है. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही संत समाज के लोगों ने भी अनिरुद्धाचार्य के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है

Advertisment

'आपकी शादी हो गई, पति कितने हैं'

वायरल हो रहे वीडियो में अनिरुद्धाचार्य और महिला के बीच क्या-क्या बातचीत होते हुए सुनाई पड़ती है. आइए जानते हैं

अनिरुद्धाचार्य: आपकी शादी हो गई. पति कितने हैं? 

महिला:  पति तो एक ही है. 

अनिरुद्धाचार्य (चौंकते हुए): एक है, एक ही है, फिर ठीक है. तब पति एक है, तो दूसरा हो सकता है?

महिला: फिलहात तो नहीं 

अनिरुद्धाचार्य: भविष्य में भी नहीं? 

यहां देखें- अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो 

Advertisment

अनिरुद्धाचार्य का ऐसा ही एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये बताते हुए पड़ते हैं कि ‘एक आदमी हमसे बोला कि महाराज जी आप गाय को माता कहते हो, तो क्या भैंस को बुआ कह सकते हो? हमने (उसे) बैठाया, हमने कहा ये बताओ तुम्हारी बहन है. बोला- है. मैंने कहा- तुम्हारे भांजे हैं. बोला- है. मैंने कहा कि तुमने अपनी मां का दूध पिया है कि बहन का दूध पिया है. बोला- मां का पीया है. मैंने कहा- दूध तो तुम्हारी बहन भी देती है, पर तुमने मां का ही क्यों पिया है.' 

यहां देखें- अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो 

हालांकि, न्यूज नेशन इन वायरल वीडियोज् की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

जरूर पढ़ें: Explainer: क्या है नजूल जमीन विधेयक, जो बना Yogi Govt के गले की फांस, विपक्ष ही नहीं अपनों के भी विरोध में उलझी

लोगों ने जताया कड़ा ऐतराज 

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गौ सेवा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, और समाजसेवी शिवकुमार तोमर ने अनिरुद्धाचार्य के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य से विवादित बयानों के लिए माफी मांगने की मांग की है. साथ ही कहा है कि उनको इस तरह के हल्के बयान देने से बचना चाहिए. 

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनिरुद्धाचार्य ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. इससे पहले अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों को लेकर की विवादित टिप्पणी की थी. तब उन्होंने कहा था कि बेटियां फिल्में देखने जाती हैं, इसीलिए 35 टुकड़े होते हैं. 

ये भी पढ़ें: वसुंधरा राजे का छलका दर्द, बोलीं- 'राजनीति में हर वक्त एक जैसा नहीं होता', क्या पार्टी में हो रहीं साइडलाइन?

 

Aniruddhacharya Maharaj Social Media Viral Video UP News वायरल वीडियो वायरल Mathura News Mathura Viral Video Mathura news in hindi
Advertisment
Advertisment