MP: जबलपुर में खितौली बैंक डकैती का पर्दाफाश, 15 करोड़ का सोना चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में खितौली बैंक डकैती का खुलासा हुआ है. बैंक से करीब 15 करोड़ का सोना चोरी किया गया था. पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में खितौली बैंक डकैती का खुलासा हुआ है. बैंक से करीब 15 करोड़ का सोना चोरी किया गया था. पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में खितौली बैंक से 15 करोड़ रुपये के सोने की चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. पुलिस ने इस डकैती में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में तीन स्थानीय युवक और एक दमोह जिले का रहने वाला शामिल है.

रायगढ़ जेल में बनी थी साजिश

Advertisment

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस डकैती की योजना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जेल में बनाई गई थी. आरोपियों ने वारदात के लिए जबलपुर में एक किराए का कमरा लिया और वहीं से बैंक पर डकैती की साजिश को अंजाम दिया.

पुलिस ने बरामद किए हथियार और नकदी

गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹1,83,000 नकद, चार मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक कट्टा, चार कारतूस और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में रईस लोधी, हेमराज, सोनू वर्मन और विकास चक्रवर्ती शामिल हैं.

पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि चोरी किए गए 15 करोड़ के सोने का कितना हिस्सा कहां छुपाया गया है. यह मामला पूरे जिले में सनसनी का कारण बना हुआ है.


यह भी पढ़ें- MP: जेल में मुस्लिमों को नमाज और हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने के निर्देश, जानें वजह

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सिवनी में दर्दनाक हादसा, बेकाबू डंपर ने मारी कांवड़ियों की टक्कर, दो की मौत, 9 घायल

madhya pradesh crime Madhya Pradesh crime news Crime news Khitauli Bank Robbery Jabalpur news Madhya Pradesh News Update madhya-pradesh-news madhya pradesh news in hindi
Advertisment