Punjab Flood: सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ का कहर, दर्जनों गांव डूबे, प्रशासन अलर्ट

पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ का संकट गहरा गया है. पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश और पोंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ गया है. नतीजतन, दर्जनों गांव पानी में डूब गए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ का संकट गहरा गया है. पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश और पोंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया का जलस्तर बढ़ गया है. नतीजतन, दर्जनों गांव पानी में डूब गए हैं.

पंजाब में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण डैम और दरियाओं में पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. पोंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद ब्यास दरिया उफान पर है. इसका सीधा असर पंजाब के कई इलाकों पर पड़ा है.

Advertisment

कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी इलाके में हालात गंभीर हैं. यहां के लगभग 40 से 50 गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. सड़कें पानी में समा गई हैं, जिन पर अब नाव या अस्थायी बेड़ियां चल रही हैं. कुछ जगहों पर पानी की गहराई 7 से 10 फीट तक पहुंच गई है. हजारों एकड़ फसलें नष्ट हो गईं और कई घरों में पानी घुस गया है.

प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए

लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई परिवार घरों में फंसे हुए हैं और अपनी जरूरत का सामान नाव या बेड़ियों के जरिए ला रहे हैं. प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं. टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित गांवों में दवाइयां और खाने-पीने की चीजें पहुंचाई जाएं.

सीएम ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सुल्तानपुर लोधी का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि किसानों और प्रभावित लोगों को नुकसान का मुआवजा मिलेगा. इसके लिए स्पेशल सर्वे के आदेश दिए गए हैं. सीएम ने आश्वासन दिया कि जिनकी फसलें, घर या मवेशी डूबे हैं, उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

गांवों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. ब्यास दरिया के किनारे बसे इलाकों में हालात और बिगड़ सकते हैं क्योंकि पहाड़ी राज्यों में अभी भी बारिश जारी है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की है.


यह भी पढ़ें- 55 लाख परिवारों के राशन बंद करने की तैयारी, CM भगवंत मान बोले- जब तक सीएम हूं, कोई कार्ड नहीं कटेगा

यह भी पढ़ें- Punjab: बाढ़ के खिलाफ एक्शन में आई भगवंत मान सरकार, आठ कैबिनेट मंत्रियों को जमीन पर उतारा

Flood in Sultanpur Lodhi Punjab Flood Punjab news Update flood in punjab flood news punjab news today punjab news hindi Punjab News punjab news in hindi
Advertisment