SIR in Bihar: बिहार में तीन लाख और मतदाताओं के नाम हटेंगे, EC ने थमाया नोटिस, पूरा मामला जानिए

बिहार में मतदाता सूची की विशेष जांच (SIR) के दौरान करीब तीन लाख संदिग्ध मतदाताओं के नाम सामने आए हैं. चुनाव आयोग ने इन लोगों को नोटिस भेजकर नागरिकता साबित करने को कहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

बिहार में मतदाता सूची की विशेष जांच (SIR) के दौरान करीब तीन लाख संदिग्ध मतदाताओं के नाम सामने आए हैं. चुनाव आयोग ने इन लोगों को नोटिस भेजकर नागरिकता साबित करने को कहा है.

बिहार में मतदाता सूची की विशेष जांच (SIR) के दौरान चुनाव आयोग को बड़ी गड़बड़ी का पता चला है. शुरुआती जांच में लगभग 3 लाख ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी भारतीय नागरिकता संदिग्ध है. आयोग ने सभी को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कहा है. अधिकारियों का मानना है कि इनमें से ज्यादातर लोग नेपाल और बांग्लादेश से संबंधित हो सकते हैं.

Advertisment

सीमांचल के जिलों में सबसे ज्यादा संदिग्ध नाम

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक जिन आठ जिलों में ऐसे मतदाताओं की पहचान हुई है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और सुपौल शामिल हैं. ये जिले नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से सटे हैं, इसलिए यहां अवैध घुसपैठ के मामले अधिक देखे जा रहे हैं. जांच अभी अन्य जिलों में भी जारी है और संदिग्ध नामों की संख्या और बढ़ सकती है.

25 सितंबर तक देना होगा सबूत

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है, उन्हें 25 सितंबर से पहले नागरिकता प्रमाणित करने वाले दस्तावेज पेश करने होंगे. ऐसा न करने पर उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे और वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे. आयोग यह भी जांच करेगा कि इन लोगों ने आधार और अन्य पहचान पत्र किस आधार पर बनवाए.

पहले ही हटाए गए 65 लाख नाम

आपको बता दें कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत आयोग ने पहले ही 65 लाख ऐसे नाम मतदाता सूची से हटा दिए थे. इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी थी, जो बिहार से स्थायी रूप से बाहर चले गए या जिनके नाम वोटर लिस्ट में दो जगह दर्ज थे.

30 सितंबर को आएगी अंतिम सूची

फिलहाल दावा और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. आयोग ने कहा है कि 30 सितंबर तक अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद केवल वही लोग मतदाता माने जाएंगे जिन्होंने अपनी पहचान और नागरिकता सही तरीके से साबित कर दी है.

यह भी पढ़ें- Rahul-Tejashwi Vote Adhikar Yatra: बेतिया में हाथी-घोड़े से हुआ राहुल-तेजस्वी का स्वागत

यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav EXCLUSIVE Interview, SIR से वोटर यात्रा जानें क्या कुछ कहा

SIR in Bihar special intensive revision Election Commission of India (ECI) Latest Bihar News in Hindi bihar-news-in-hindi election-commission-of-india Bihar News
Advertisment