Advertisment

PM Modi गुजरात को देंगे बड़ी सौगात, Vande Metro को दिखाएंगे हरी झंडी, सुविधाएं ऐसीं कि सुकून से गुजरेगा सफर

Vande Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे मेट्रो को सोमवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर हरी झंडी दिखाएंगे. आइए जानते हैं कि वंदे मेट्रो ट्रेन की खासियतें क्या हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Vande Metro News

वंदे मेट्रो (Image: X/@IndianTechGuide)

Advertisment

रिपोर्ट: सैय्यद आमिर हुसैन

Vande Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को गुजरात को बड़ी सौगात देने वाले हैं. वह पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. देश जिस विकास की रफ्तार पर दौड़ रहा है, वंदे मेट्रो उसका एक सूचक है. वंदे मेट्रो गुजरात में अहमदाबाद और भुज के बीच चलने को तैयार है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर गुजरात सरकार की ओर से तैयारियों लगभग पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी वंदे मेट्रो को सोमवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर हरी झंडी दिखाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि वंदे मेट्रो की खासियतें क्या हैं.

भुज-अहमदाबाद के बीच चलेगी वंदे मेट्रो 

वंदे मेट्रो गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच शुरू हो रही है, जो कुल 359 किलोमीटर का सफर तय करेगी. भुज-अहमदाबाद के बीच सफर के दौरान वंदे मेट्रो बीच में बनाए गए कई स्टेशन पर रुकेगी. बताया गया है कि रेलवे ने कम दूरी के दो शहरों को जोड़ने के लिए वंदे मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत की है और जल्द ही और भी ऐसी ट्रेनें चलेंगी.  

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: क्या है डबल टेप स्ट्राइक, जिससे रूस तोड़ रहा यूक्रेन की कमर, इतनी खतरनाक है ये रणनीति!

वंदे मेट्रो का शिड्यूल 

  • वंदे मेट्रो हफ्ते में 6 दिन चलेगी. अहमदाबाद से शनिवार को मेंटिनेंस के चलते इसे नहीं चलाया जाएगा. भुज से रविवार को नहीं चलाया जाएगा, बाकि दिन वंदे मेट्रो लोगों के लिए चलेगी. 

  • वंदे मेट्रो का रेगुलर रन मंगलवार से शुरू होगा, जिसमें ये ट्रेन भुज से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. 

  • भुज से अहमदाबाद तक का सफर वंदे मेट्रो 5 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी. इसके बीच करीब 9 स्टेशन आएंगे, जिसमे हर स्टेशन पर वंदे मेट्रो सिर्फ 2 मिनट तक रुकेगी. 

  • वंदे  मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंचेगी. 

वंदे मेट्रो का किराया

  • वंदे मेट्रो का न्यूनतम किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसमें भुज से अहमदाबाद 359 किलोमीटर का किराया 455 रुपये निर्धारित किया गया. 

  • अगर प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया देखा जाए तो यह करीब 1 रुपये 30 पैसे बैठता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस मेट्रो का किराया काफी कम है.

  • वंदे मेट्रो भुज से होते हुए अंजार स्टेशन, गांधी धाम स्टेशन, भचाऊ (Bhachau), समख्याली (Samakhiali), हलवद, ध्रांगधरा, वीरमगाम, चंदलोदिया और साबरमती स्टेशन से अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली में समय से पहले चुनाव क्यों चाहते हैं अरविंद केजरीवाल?

वंदे मेट्रो की सुविधाएं

  • वंदे मेट्रो पूरी तरह एयरकंडीशन है. 12 कोच वाली इस मेट्रो में 1150 यात्रियों के बैठने की सुविधा है.

  • वंदे मेट्रो में ऑटोमैटिक दरवाजे हैं. इसमें वेक्यूम टॉयलेट की सुविधा दी गई है. दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक और हाईटेक शौचालय तैयार किए गए हैं.

  • वंदे भारत ट्रेनों की तरह ही इसमें इंटीग्रेटेड इंजन है, जोकि कोच के नीचे अंडर स्लंग प्रोपल्शन सिस्टम के तहत लगा होता है. 

  • किसी भी टक्कर से बचने के लिए वंदे मेट्रो में ‘कवच सिस्टम’ लगा हुआ है. इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि एवरेज स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है.

  • वंदे भारत ट्रेनों की तरह वंदे मेट्रो के दोनों छोर पर पायलट केबिन होने के चलते ट्रेन का टर्न अराउंड समय जीरो हो जाता है. 

  • वंदे मेट्रो में मोबाइल चार्जिंग के लिए टाइप सी और टाइप ए चार्जिंग सॉकेट लगे हुए हैं. सीसीटीवी के अलावा रूट मैप भी दिया हुआ है. इसके साथ इसमें एमरजेंसी लाइटें भी लगी हुई हैं.

  • कुल मिलाकर कहें तो वंदे मेट्रो की सुविधाओं ऐसी हैं कि आपका पूरा सफर सुकून से गुजरेगा. कब आप भुज से अहमदाबाद पहुंच जाएंगे कि आपको पता ही नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें: Terrorist Encounter Live Video: फायरिंग के बीच जान बचाकर भागते दिखा आतंकी, सुरक्षाबलों ने ऐसे किया ढेर

Narendra Modi gujarat gujarat-news Gujarat news today Gujarat News in hindi Vande Metro Train First Vande Metro train Bhuj PM Modi in Gujarat News Ahamadabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment