केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन केंद्रीय मंत्री ने अमेठी को कई सौगातें दीं तो वहीं 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर जनता की फरियाद भी सुनीं. वो अपने आवास से बाहर निकलकर जनता के बीच पहुंच रही हैं. बुधवार को स्मृति ईरानी गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचीं, जहां उन्होंने टॉफी और चिप्स खरीदा. इतना ही नहीं उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल जाना. साथ ही दुकानदार से पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने की नसीहत दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि News State इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.