News Nation Logo

Paudi News : Paudi में भीषण गर्मी के साथ पेयजल की किल्लत बढ़ी

Updated : 26 April 2024, 04:31 PM

Paudi News : Paudi में भीषण गर्मी के साथ पेयजल की किल्लत बढ़ गई, ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए आसपास के जल स्रोतों पर पूरी तरह से आश्रित रहना पड़ रहा है, वही जलजीवन मिशन योजना से कई गांव अछूते हैं, गांव में नल तो लगे है, लेकिन अभी तक उनमे पानी नहीं पहुंचा है.