उत्तराखंड के चमोली जिले में माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुई दो विदेशी महिला ट्रेकर्स को एसडीआरएफ और भारतीय सेना के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षित बचा लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने हवाई और पैदल सर्च ऑपरेशन चलाया जबकि भारतीय सेना ने चॉपर की मदद से ट्रेकर्स को ढूंढकर एयरलिफ्ट किया. दोनों ट्रेकर्स सकुशल हैं और उन्हें जोशीमठ हेलीपेड पर पहुंचाया गया है.
चमोली जनपद के माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के वक्त दो विदेशी ट्रेकर्स लापता होने पर एसडीआरएफ की ओर से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. प्रारंभिक चरण में 05 अक्तूबर 2024 को हेलीकॉप्टर की सहायता से हवाई अभियान चलाया गया है. मगर दुगर्म इलाके में कई चुनौतियां हैं. इसके कारण एसडीआरएफ के चार जवानों की टीम को एडवांस बेस कैंप (4900 मीटर) पर हेलीकॉप्टर से उतारा गया. आज तड़के सुबह के वक्त एसडीआरएफ टीम ने ट्रेक के सबसे कठिन और जोखिम भरे हिस्सों में पैदल सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
पूरी तरह से तत्परता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम काफी कठिन परिस्थितियों में पूरी तरह से तत्परता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम रास्तों की चुनौतियों के बाद हमारी टीम ने सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया. हमारी सबसे पहली प्राथमिकता लापता ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालना है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
इस तरह से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उसी स्तर पर पैरेलल सर्च ऑपरेशन चला रही है. भारतीय सेना की रेस्क्यू टीम की ओर से चॉपर के जरिए ट्रेक पर रैकी करत हुए दोनों ट्रेकर्स को ढूंढ़कर चॉपर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया है. इन्हें जोशीमठ हेलीपेड पर पहुंचाया है.
दोनों ट्रेकर्स सकुशल और सुरक्षति बताए जा रहे हैं. सेनानायक, एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी की ओर से जानकारी दी गई है कि एसडीआरएफ की टीम जो एडवांस बेस कैम्प से आगे सर्च अभियान चला रही थी, उसे भी आर्मी चॉपर की ओर से जोशीमठ लाया गया है.