Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से बढ़ा खतरा, उत्तराखंड में मंडरा रहा नया संकट

उत्तराखंड के हर्षिल में बादल फटने और भूस्खलन के बाद भागीरथी नदी का बहाव रुक गया, जिससे करीब 3 किलोमीटर लंबी कृत्रिम झील बन गई है. सेना का कैंप, हेलीपैड और सड़कें पानी में डूब चुकी हैं. प्रशासन और राहत दल लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं.

उत्तराखंड के हर्षिल में बादल फटने और भूस्खलन के बाद भागीरथी नदी का बहाव रुक गया, जिससे करीब 3 किलोमीटर लंबी कृत्रिम झील बन गई है. सेना का कैंप, हेलीपैड और सड़कें पानी में डूब चुकी हैं. प्रशासन और राहत दल लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

उत्तराखंड इस समय प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है और अब एक नया खतरा सामने आया है. आपको बता दें कि हर्षिल में बादल फटने और भूस्खलन के बाद भागीरथी नदी का रास्ता बदल गया है. भारी बारिश और मलबे के कारण नदी के बहाव में रुकावट आई और करीब 3 किलोमीटर लंबी कृत्रिम झील बन गई है. यह झील लगातार बड़ी होती जा रही है और अगर मलबे का बांध टूटा तो नीचे के इलाकों में भीषण बाढ़ आ सकती है.

आपदा ने बदला भूगोल

Advertisment

05 अगस्त को धराली और हर्षिल में आई तबाही ने पूरे इलाके का भूगोल बदल दिया. पहाड़ों से आए मलबे ने नदी के बहाव को रोक दिया, जिससे पानी जमा होकर झील का रूप ले लिया. इस झील के पास सेना का कैंप है, जिसके कई हिस्से डूब चुके हैं. गंगोत्री नेशनल हाईवे का कुछ हिस्सा भी पानी में समा गया है. हादसे से पहले यहां हेलीपैड था, लेकिन अब वह पूरी तरह पानी में डूब गया है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से बनी ऐसी झीलें बेहद खतरनाक होती हैं. इन्हें “लैंडस्लाइड लेक आउटबर्स्ट फ्लड” (LLOF) कहा जाता है. जब इनका अस्थाई बांध टूटता है तो अचानक पानी का तेज बहाव बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है. हर्षिल में बनी झील भी ऐसे ही खतरे का संकेत दे रही है.

सैटेलाइट तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि हादसे से पहले और बाद में इलाके में कितना बदलाव आया. पहले नदी घुमावदार बहती थी, लेकिन अब सीधी हो गई है. कई घर, दुकानें और सड़कें मलबे में दब चुकी हैं. 05 अगस्त से पहले यहां हेलीपैड और गांव साफ नजर आते थे, लेकिन अब वहां सिर्फ पानी और मलबा है.

कृत्रिम झील ने बढ़ाई चिंता

धराली में भी हालात गंभीर हैं. भागीरथी नदी का पुराना बहाव बदल गया है और पूरा गांव मलबे में दब गया है. अब तक 1200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ और सेना के जवान लगातार राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं. बिजली और संचार व्यवस्था बहाल करने के लिए कर्मचारी रस्सियों के सहारे उपकरण और तार नदी के पार पहुंचा रहे हैं.

मौसम फिलहाल अनुकूल है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में फिर से तेज बारिश हुई तो हर्षिल की झील का पानी और बढ़ सकता है, जिससे नीचे के गांवों में भारी तबाही का खतरा रहेगा. स्थानीय प्रशासन और राहत दल लगातार निगरानी कर रहे हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.

यह झील न सिर्फ हर्षिल, बल्कि पूरे उत्तरकाशी और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के लिए खतरे की घंटी है. अगर समय रहते उपाय नहीं किए गए तो इसका असर बेहद विनाशकारी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी आपदा: धराली में तबाही का खौफनाक मंजर, ड्रोन कैमरे में कैद हुई बर्बादी की तस्वीरें


यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी आपदा: ग्राउंड जीरो पर सीएम धामी की मौजूदगी, बहन ने साड़ी के किनारे से बांधी राखी, देखें

Uttarkashi Cloudburst Uttarkashi Cloudburst News Uttarkashi Cloudburst Video dharali disaster Dharali Exclusive Report Uttarkashi Dharali Rescue Operation Uttarkashi Dharali Ground Report Uttarakhand
Advertisment