Woman Jailed for Shoplifting: एक महिला चार साल तक लोगों के लिए सिरदर्द बनी रही. आरोपी महिला की उम्र 50 साल की है, लेकिन इस उम्र में भी वो ऐसा कांड करती थी, जिसके बारे में जानकर आप हैरान होंगे. वह चार साल तक इंग्लैंड और वेल्स के दुकानदारों को लूटती रही है. इस तरह आरोपी महिला ने कई दुकानों से सामान चुराकर करोड़ों रुपये कमाए. हालांकि अब कुछ ऐसा हुआ कि उसे जेल जाना पड़ गया. इंग्लैंड और वेल्स में दुकानों से सामान चुराना गंभीर समस्या है, जहां पिछले साल 4 लाख 30 हजार से ज्यादा अपराध दर्ज किए गए थे.
कौन है वो आरोपी महिला?
दुकानों से सामना चुराने वाली महिला की पहचान नरिंदर कौर के रूप में सामने आई है. वह भारतीय मूल की है. उसे हाल ही में पुलिस ने अरेस्ट किया है. आरोपी महिला कैसे बेईमानी के साथ खरीदारी करती थी और कैसे वो सामानों को चुराती थी. पुलिस को इसको लेकर महिला के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. आरोपी महिला का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मोबाइल चुराते हुए दिखती है. महिला बड़े ही शातिर तरीके से कई महंग्रे ब्रांड्स के स्टोर्स में से सामान को चुराया करती थी.
दुकानों से ऐसे चोरी करती थी महिला
SHOPLIFTING IN AN INDUSTRIAL SCALE
— John George (@CJGeorgeFRCS) July 30, 2024
£Half a million from Boots, John Lewis, and so on.
The ingenious art of shoplifting made Kaur stand out as the most notorious lady. Poverty of Police action and tardy Tory policy on SHOPLIFTING helped her in her endeavours
profoundly! pic.twitter.com/4yTZuT2oni
कैसे अरेस्ट हुई महिला
पुलिस आरोपी महिला के तलाश में कई दिनों से जुटी हुई थी. जैसे ही पुलिस को उसके बारे में खूफिया इनपुट मिला, वैसे ही पुलिस ने विल्टशायर के एक गांव में उसके घर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी महिला ने इंग्लैंड और वेल्स में दुकानों से सामान चुराकर करोड़ रुपये कमाए. पुलिस ने आरोपी महिला से एक करोड़ 60 लाख रुपये नकद और चोरी की गईं कई महंगी चीजें बरामद की हैं. सामान और नकद मिलाकर महिला से 5 करोड़ रुपये तक की जब्ती हुई है. उसे अब दस साल की जेल हो गई है.