/newsnation/media/media_files/2025/08/04/viral-video-wildlife-2025-08-04-16-45-30.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी के ऊपर कई शेरों की फौज एक साथ हमला कर देती है. इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि आज हाथी का आखिर दिन होगा. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
शेरों की झुंड ने किया हाथी पर अटैक
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी के पीछे एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि पूरे 14 शेर एक हाथी के पीछे पड़े होते हैं. इस हाथी को देख अंदाज लगाया जा सकता है कि ये एडल्ट नहीं है. ये हाथी अभी बच्चा है, जिस पर शेरों की झुंड ने अटैक किया है. शेरों की अटैक देख लगता है कि हाथी बच नहीं पाएगा. लेकिन हाथी भी हार मानने के लिए तैयार नहीं होता है.
वह सेल्फ डिफेंस करता है और शेरों की ऊपर अटैक करता है. वह कोशिश करता है कि शेरों पर हमला करके यहां से निकल जाते हैं और हाथी ऐसा ही करता है. शेरों पर हमला करते-करते नदी क्रॉस कर लेता है. ये वीडियो एक पल लिए भयावह लगता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि हाथी ही रियल जंगल किंग होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मुझे तो लगा, हाथी मारा जाएगा लेकिन फाइट बैक करके अपने आप को सेव करता है. इस वीडियो पर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर फोन चोरी करते हुए पकड़ी गई युवती, फिर जो हुआ, देखकर भी नहीं होगा यकीन