नंगे हाथों से 15 फीट लंबा अजगर ले जा रहे थे युवक, कर दिया कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक विशाल अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे और युवक नंगे हाथों से अजगर को ले जा रहे हैं. फिर कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को हैरान कर देता है.

सोशल मीडिया पर एक विशाल अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे और युवक नंगे हाथों से अजगर को ले जा रहे हैं. फिर कुछ ऐसा होता है जो हर किसी को हैरान कर देता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
giant python video viral from up bulandshahar

वैसे तो सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो जाता है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक नंगे हाथों में एक विशालकाय अजगर को उठाकर ले जा रहे हैं. इन युवकों ने इस विशाल अजगर के कुछ ऐसा किया कि देखने वाले भी दंग रह गए हैं. जी हां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो अब बड़ी संख्या में लोग इसे देख चुके हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

कैसे युवक ने पकड़ा इतना पड़ा अजगर

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है. यहां बच्चों के एक समूह ने अचानक 15 फीट लंबे विशाल अजगर को धरदोबाचा. आमतौर पर सांप या अजगर का नाम सुनते ही हर कोई डर जाता है. कुछ लोगों को तो पसीना तक आ जाता है. लेकिन बुलंदशहर के ये बच्चे औऱ युवक अजगर के आगे झुके नहीं बल्कि उसे धर दबोचा. 

विशाल अजगर को बना दिया खिलौना

इन बच्चों और युवकों ने इस 15 फीट लंबे अजगर को एक खिलौना ही बना डाला.  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस तरह बच्चे और युवक नंगे हाथों से ही इस विशाल अजगर को किसी तरह गांव की सड़कों पर घुमा रहे हैं. इन बच्चों की हरकत देखकर तो यही लग रहा है कि इन्होंने इस पायथन को एक खिलौना बना दिया है. 

3 किलोमीटर तक निकाला अजगर का जुलूस

गांव वालों ने इस अजगर की पूरी हेकड़ी ही निकाल दी. हाथों में उठाकर इस अजगर को इन बच्चों और युवकों ने तीन किलोमीटर तक घुमाया. ऐसा लग रहा था मानों अजगर का जुलूस निकाल रहे हों. इन में से किसी ने भी डर के मारे विन विभाग या फिर स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी. 

ऐसा करना खतरनाक हो सकता है

बता दें कि किसी भी तरह के जहरीले जीव खास पर सरिसर्पों को बिना निगरानी के संभालना खतरनाक हो सकता है. इसको लेकर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत नियम भी हैं. जो जंगली जानवरों को दी जाने वाली कानून सुरक्षा पर आधारित है. 

बहरहाल विशाल अजगर को खिलौना की तरह ले जाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है .लोग इस पर अजीब तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि ये तो अजगर का जुलूस ही निकल गया. कोई कह रहा है कि अजगर ने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उसका ये हाल हो जाएगा. 

य़ह भी पढ़ें - अचानक कोबरा पर हुआ डबल अटैक, दुश्मनों की भीड़ में पड़ गया अकेला, वायरल हुआ वीडियो

Bulandshahar Uttar Pradesh viral social media video Social Media Video Viral Video Viral Python Video python video viral Python Video giant python
Advertisment