/newsnation/media/media_files/2025/08/01/lion-vs-monkey-video-viral-2025-08-01-12-29-24.jpg)
Lion Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. कभी किसी की तस्वीर तो कभी कोई स्कैम तो कभी किसी की बहादुरी का वीडियो भी लोगों के बीच वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचाए हुए हैं. जी हां इस वीडियो में जंगल का राजा शेर है और उसके सामने हैं बंदर का छोटा सा बच्चा. सोच कर ही लगता है कि आकिर बंदर का बच्चा भला कैसे शेर के सामने टिक पाएगा. लेकिन वीडियो में बंदर की मां भी है जो शेर के आगे फंसे अपने बच्चे के लिए जंगल के राजा से भिड़ जाती है. शेर और बंदरिया का ये वीडियो लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
बच्चे के लिए शेर से भिड़ जाती है मां
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक शेर को मां के आगे बेबस देख सकते हैं. जी हां दरअसल यह वीडियो एक झू का दिखाई दे रहा है. जहां एक पेड़ से अचानक बंदर का छोटा सा बच्चा गिर जाता है. उसके गिरते ही पास में खड़ा शेर तुरंत उसके नजदीक आ जाता है.
शेर को लगता है कि बैठे बिठाए उसे अपना खाना मिल गया. इस छोटे से बंदर को मारने में भला शेर को कितनी देर लगती. लेकिन जब तक शेर इस बंदर के बच्चे को घूरने और डराने की कोशिश करता है उतनी ही देर में बाजी पलट जाती है.
आगे क्या होता है
वीडियो में आगे होती है बच्चे की मां की एंट्री. जी हां अपने बच्चे को शेर के आगे फंसा देखकर पेड़ से उसकी मां भी कूद पड़ती है. खास बात यह है कि मां शेर से न तो डरती है और न ही घबराती है. बड़ी आसानी और आराम से वह शेर के आगे से अपने बच्चे को उठाती है और वहां से ले जाती है.
लोग बजाने लगते हैं ताली
इस वीडियो में आप देख सकते हैं झू में कैज के बाहर लोगों की भीड़ खड़ी है औऱ हर किसी को ये डर सता रहा होता है कि आखिर बंदर के बच्चे का क्या होगा. लेकिन जैसे ही उसकी मां बच्चे को लेकर पेड़ पर चढ़ जाती है हर कोई तालियां बजाने लगता है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही इस वीडियो में दिए कंटेंट का समर्थन करता है.