/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-snake-attack-video-on-cat-2025-07-29-15-11-36.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. ये वीडियो एक विशाल एनाकोंडा सांप और एक छोटे से बिल्ली के बच्चे के बीच की कहानी दिखाता है लेकिन जिस मोड़ पर ये वीडियो खत्म होता है, वह हर किसी को हैरान कर देता है.
क्या सांप बिल्ली के बच्चे को मारने वाला था?
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक विशाल एनाकोंडा सांप चुपचाप बिल्ली के बच्चे की ओर बढ़ता है. जैसे ही वह नजदीक आता है, वह बच्चे को अपने मुंह में ले लेता है. इस दृश्य को देखकर हर कोई यही सोचता है कि सांप अब उस मासूम बच्चे को निगल जाएगा. लेकिन इसके बाद जो होता है, वो इस पूरी कहानी को एक अलग ही मोड़ पर ले जाता है.
ऐसी उम्मीद तो सांप की ही नहीं जा सकती है
एनाकोंडा उस बिल्ली के बच्चे को लेकर कहीं और जाता है. थोड़ी ही देर बाद कैमरा एक ऐसे स्थान को दिखाता है, जहां पहले से कुछ और बिल्ली के बच्चे और एक मादा बिल्ली मौजूद होती है. एनाकोंडा बड़ी सावधानी से उस बच्चे को उनके पास रख देता है और फिर बिना किसी नुकसान के वहां से चला जाता है.
ये भी पढ़ें- किसानी करता दिखा कुत्ता, देख लोग बोले- "डॉगेश भाई तो मेहनती निकले"
तो क्या ये वीडियो रियल नहीं है?
ये पूरा दृश्य भावनात्मक होने के साथ-साथ काफी असामान्य भी है, क्योंकि सांप जैसे शिकारी जानवर से ऐसी उम्मीद कोई नहीं करता. लेकिन वीडियो के अंत में एक डिस्क्लेमर के रूप में बताया जाता है कि यह वीडियो असल नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. यानी इसमें दिखाए गए दृश्य पूरी तरह से कंप्यूटर जनरेटेड हैं.
हालांकि, वीडियो के पीछे की तकनीक चाहे जो हो, लेकिन इसकी कहानी और प्रेजेंटेशन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. कुछ यूजर्स इसे अद्भुत और रचनात्मक मान रहे हैं, तो कुछ इसे गुमराह करने वाला भी बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-क्यों मां के साथ इस Baby Elephant का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल