/newsnation/media/media_files/2025/07/21/viral-news-2025-07-21-20-19-00.jpg)
कैसे व्यक्ति के साथ हुआ लव स्कैम? Photograph: (Meta AI)
ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच एक और चौंकाने वाला रोमांस स्कैम सामने आया है, जिसमें 76 वर्षीय बेल्जियम के बुजुर्ग मिशेल को अपनी गाढ़ी कमाई गंवाकर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. महीनों तक व्हाट्सएप पर जिस लड़की से मिशेल प्यार करते रहे, जब मिलने के लिए 800 किलोमीटर दूर फ्रांस के सेंट-जुलियन शहर पहुंचे, तो हकीकत ने उनके होश उड़ा दिए.
25 लाख रुपये प्यार में गवाएं
मिशेल को यकीन था कि वो जिस युवती से बात कर रहे हैं, वह 2007 की मिस फ्रांस रनर-अप मॉडल सोफी वुजेलैंड हैं. इस यकीन में उन्होंने उस लड़की को लगभग 25,000 पाउंड यानी करीब 25 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए. बातचीत में प्रेम इतना गहरा हो गया कि मिशेल ने उसे अपना फ्यूचर वाइफ तक मान लिया.
दरवाजा खोला तो सामने आया सच
लेकिन जब वे सोफी से मिलने उसके बताए घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से निकले फैबियन, जो कोई और नहीं बल्कि असली सोफी के पति थे. फैबियन से मिशेल ने कहा कि मैं सोफी का होने वाला पति हूं, जिस पर उन्होंने चौंकाते हुए जवाब दिया, मैं उसका मौजूदा पति हूं. ये सुनकर मिशेल स्तब्ध रह गए और बोले कि मुझे लगता है उसने मेरे साथ बहुत गंदा मजाक किया है, मैं मूर्ख था.
मॉडल ने किया लोगों को जागरुक
इस घटना का वीडियो खुद फैबियन और सोफी ने सोशल मीडिया पर डाला ताकि लोग सतर्क हो सकें. वीडियो में फैबियन ने कहा कि उनकी पत्नी के नाम से फेक अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं, और लोग उन पर विश्वास करके धोखा खा रहे हैं. वहीं, गर्भवती सोफी ने भी दुख जताते हुए कहा कि यह घटना उन्हें अंदर से तोड़ गई है.
प्यार के आड़ में हो रहा है स्कैम
यह स्कैम एक बार फिर याद दिलाता है कि इंटरनेट पर भावनाओं के सहारे खेलकर कैसे ठग लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे मामलों में सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है क्योंकि प्यार की आड़ में जाल बिछाने वालों की कोई सीमा नहीं.
ये भी पढ़ें- नन्हें हाथी की नन्हीं हरकत, पर्यटकों को देख करने लगा अजीबोगरीब काम, वायरल हो रहा है वीडियो