सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक वाला लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हवा में उड़ जाता है शख्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक की आवाजाही जारी है. इसी दौरान एक ऐसा हादसा हो जाता है जिसे देखकर लोगों को यकीन ही नहीं होता. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक से हवा में उड़कर पिकअप पर गिरता है. जैसे ही युवक पिकअप पर गिरता है तो गाड़ी अचानक रुक जाती है. लोगों में अफरातफरी मची हुई है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज तो कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई इसे किसी ने जोर से ठोका होगा इसलिए ये हवा में उड़ गया. एक यूजर ने लिखा कि ये हादसा अपने आप में खतरनाक है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ये अपने आप में खतरनाक हादसा है.
ये भी पढ़ें- थार की छत पर मिट्टी लादकर युवक करने लगा गुंडागर्दी, वीडियो देख हिल गया लोगों का दिमाग
हिट एंड रन में मारे गए इतने लोग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में हिट एंड रन की 57, 415 घटनाएं सामने आईं. जिनमें 25 हजार लोगों की मौत हो गई. अगले साल ये संख्या तेजी से बढ़ी और 2022 में ये आंकड़ा बढ़कर 67, 387 हो गया. जिसमें 20 हजार लोगों की मौत हो गई. ये संख्या घटने के बजाय तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें- "पूरी दुनिया में एक ही नारा बोलेगा अल्लाह हूं अकबर..." जब युवक ने खो दिया आपा