क्या उड़ सकते हैं सांप? सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच छिड़ी बहस

सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral flying video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हर दिन नए-नए वीडियो सामने आते हैं, जो या तो हैरान कर देते हैं या फिर सोचने पर मजबूर. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप को उड़ते हुए देखा जा सकता है.

वायरल हो रहा है उड़ने वाला सांप

Advertisment

जी हां, आपने सही पढ़ा एक सांप सड़क पर तेजी से रेंगता है और फिर अचानक हवा में उड़ने लगता है. यह दृश्य इतना हैरान करने वाला है कि जिसने भी देखा, यकीन करना मुश्किल हो गया. यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया था और अब तक 27 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.

वीडियो के वायरल होते ही लोग हैरान रह गए और कई तरह के सवाल पूछने लगे.  क्या सच में उड़ने वाले सांप होते हैं? ये वीडियो असली है या कोई एडिटिंग का कमाल? क्या ऐसे सांप भारत में भी पाए जाते हैं?

वैज्ञानिक भी मानते हैं उड़ने वाले सांपों का अस्तित्व

हालांकि यह सुनने में अजीब लगे, लेकिन उड़ने वाले सांप वास्तव में होते हैं. एशिया के कुछ हिस्सों, खासकर दक्षिण-पूर्वी देशों जैसे थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया के जंगलों में ‘Flying Snake’ या Chrysopelea प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. ये सांप पंखों की मदद से नहीं उड़ते, बल्कि अपने शरीर को फैला कर एक पेड़ से दूसरे पेड़ तक फिसलते हैं.

यह प्रक्रिया देखने में किसी उड़ान की तरह लगती है. ये सांप 20 से 30 मीटर तक की दूरी हवा में तय कर सकते हैं. वे ज़्यादातर पेड़ों पर रहते हैं और अपने शरीर को एक लहरदार मोशन में हिला कर हवा में फिसलते हैं.

ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- सामने आया उड़ने वाले सांप का वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल

snake video viral today Viral snake video snake videos Poisonous Snake Video snake video trending snake video viral Flying Snake Video snake video Big Snake Video Sanp Ka Video
Advertisment