/newsnation/media/media_files/2025/07/22/viral-cat-video-2025-07-22-19-38-20.jpg)
वायरल कैट वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो दिल को छू जाता है या फिर हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली को भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ भावुक भी हो रहे हैं.
आखिर बिल्ली कर क्या रही है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ की टहनी पर भोलेनाथ की तस्वीर टंगी हुई है. उस तस्वीर के ठीक सामने एक बिल्ली शांति से बैठी होती है. सबसे खास बात यह है कि बिल्ली लगातार उस तस्वीर की ओर देख रही होती है, जैसे वह भगवान से कुछ कह रही हो या किसी परेशानी का हल मांग रही हो. इस छोटे से क्लिप में कोई इंसानी आवाज नहीं है, कोई संगीत नहीं है. सिर्फ एक शांत दृश्य जो दिल को छू जाता है. देखने वालों को ऐसा महसूस हो रहा है मानो बिल्ली पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भोलेनाथ के सामने ध्यान में बैठी हो.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं. हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बिल्ली भगवान से अपनी प्रॉब्लम शेयर कर रही है, ये देखकर दिल खुश हो गया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल कुछ भी देखने को मिल सकता है, लेकिन ये वीडियो आत्मा को सुकून देता है.
हालांकि यह केवल एक संयोग हो सकता है कि बिल्ली उस दिशा में बैठी हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक आध्यात्मिक संकेत के रूप में देख रहे हैं. क्या इंसान ही नहीं, जानवरों में भी होती है भक्ति की भावना? देखिए ये दिल छू लेने वाला वीडियो और खुद फैसला कीजिए! वीडियो इंटरनेट की दुनिया में वायरल है.
यह भी पढ़ें - कभी देखा है 'वूली कोबरा', दुनिया के इस हिस्से पाया जाता है, वायरल हो रहा वीडियो