/newsnation/media/media_files/2025/03/27/eUfn180jrmUBjh7CwBlk.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
बिल्ली को देख लोग हुए हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के अंदर बिल्ली नजर आ रही है. वहीं, गेट पर कोई आया हुआ है, जो गेट खुलवाने के लिए आवाज लगा रहा है. ये सुन एक बिल्ली परेशान हो जाता है कि कैसे दरवाजा को खोला जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुंडी लगी हुई है. ये देख बिल्ली कुंडी के ऊपर छलांग लगाती है और कुंडी को खोल देती है. ये देख हर कोई हैरान हो जाता है कि क्या वाकई में बिल्ली इंसानों को समझती है. बिल्ली को देख हर कोई चर्चा यही कर रहा है.
ये भी पढ़ें-रील के चक्कर में ट्रेन के नीचे सो गई महिला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोई कहेगा, ये एआई वीडियो है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये बिल्ली तो काफी तेज लग रही है. एक यूजर ने लिखा कि मैंने बिल्ली रखा है, मेरे घर का आधा काम बिल्ली करती है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो