टाइगर के बच्चे पर अटैक कर देता है मगरमच्छ, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल

सानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों की उतना ही ध्यान रखते हैं. ताकि कोई अन्य जानवर मासूमों को अपना शिकार न बना ले. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों की उतना ही ध्यान रखते हैं. ताकि कोई अन्य जानवर मासूमों को अपना शिकार न बना ले. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Tiger vs Crocodile Video

Crocodile vs Tiger Video: जंगल की दुनिया में कोई कानून काम नहीं करता है. यहां पर हर कोई खुद को बचाने और दूसरों को डरा कर ही राज करता है. जिसके पास ज्यादा ताकत है वह ज्यादा समय तक यहां रह सकता है. हालांकि हर वक्त चौकन्ना रहने की जरूरत होती है. वहीं इंसानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों की उतना ही ध्यान रखते हैं. ताकि कोई अन्य जानवर मासूमों को अपना शिकार न बना ले. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाइगर अपने बच्चों के साथ घूम रहा होता है तभी अचानक एक मगरमच्छ उसके एक बच्चे पर अटैक कर देता है. इसके बाद क्या होता है आइए देखते हैं वायरल वीडियो.

टाइगर के बच्चे पर अटैक मगरमच्छ को पड़ा भारी

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का कमाल है. इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ अपने बच्चों के साथ नदी किनारे घूम रहा है. उसका एक बच्चा पानी पीने आगे बढ़ता है तभी पानी में से एक मगरमच्छ बाहर आता है और उसके बच्चे पर हमला कर देता है. 

मगरमच्छ यह भूल जाता है कि उसके पास ही उसके बड़ा टाइगर भी खड़ा है. बच्चे अपर हमला देख टाइगर सीधे मगरमच्छ पर झपट पड़ता है. अपने नुकीले दांतों से वह क्रोकोडाइल को ऐसे जकड़ता है कि वह सिर्फ छटपटाता रहता है. 

आगे क्या होता है

टाइगर भला इतने से कहां मानने वाला था वह मगरमच्छ की वो हालत करता है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. वह मगरमच्छ के पटक-पटक कर उसकी हालत खराब कर देता है. यही नहीं टाइगर के साथ उसके बच्चे भी मगरमच्छ को उसकी करनी की सजा देने के लिए शामिल हो जाते हैं. 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

इस वायरल वीडियो देख यूजर्स के भी कमेंट सामने आए हैं. एक यूजर ने कहा- ये आईएआई का बेहतरीन नमूना है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-एक बार में यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये वाकई है या फिर सिर्फ एआई से तैयार किया गया वीडियो. 

नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. न ही इस तरह के कंटेंट का समर्थन करता है.

Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral Video Crocodile Attack viral tiger video crocodile Tiger Video Viral
Advertisment