/newsnation/media/media_files/2025/06/19/crowd-in-banke-bihari-temple-2025-06-19-23-25-56.jpg)
बांके बिहार मंदिर वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और श्रद्धालुओं दोनों की चिंता बढ़ा दी है. वीडियो में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बेकाबू भीड़ देखी जा सकती है, जो भयावह स्थिति की ओर इशारा करती है. जिस तरह से लोग एक-दूसरे पर चढ़ते हुए, धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं, उससे संभावित भगदड़ की आशंका जताई जा रही है.
भीड़ देख हिल जाएंगे आप
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी हुई है कि लोगों का आगे बढ़ना भी मुश्किल हो रहा है. दृश्य इतने डरावने हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं. हालांकि यह वीडियो किस तारीख का है और किस समय का है, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिर भी, यह साफ है कि भीड़ नियंत्रण में नहीं है.
भगदड़ में हो गई कई लोगों की मौत
हाल ही में बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत के जश्न के दौरान भी भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. बांके बिहारी मंदिर का यह दृश्य भी लोगों के मन में उसी तरह की आशंका पैदा कर रहा है. धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर समय रहते भीड़ नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए तो यह किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है.
होना चाहिए एक स्पष्ट गाइडलाइंस
धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए स्पष्ट गाइडलाइंस और तकनीकी संसाधनों की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही, स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को सतर्क रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालुओं की जान को किसी प्रकार का खतरा न हो.
Is Banke Bihari Mandir in Vrindavan waiting for Stampede incident to happen?
— Woke Eminent (@WokePandemic) June 19, 2025
When temples draw massive crowds, responsible management isn't optional, They should ensure safety pic.twitter.com/oIZFHTRORQ
ये भी पढ़ें- "तिलक लगाकर नौकरी पर नहीं आना", जब मैनेजर ने कर्मचारी को ऐसे धमकाया