सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ आइडिया नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है. एक महिला परीक्षा में नकल करती है. सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है.
चीटिंग करने वाला डिवाइस
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी टी-शर्ट में परीक्षा में नकल करने का उपकरण छिपा रही है. लड़की अपनी टी-शर्ट उतारती है और प्रश्न पत्र से प्रश्नों की कॉपी करती है, जिसके बाद प्रश्न डिवाइस के अंदर फिट हो जाते हैं और उत्तर डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देता है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो सवाल का जवाब देख लेती है और लिखने लगती है.इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, क्या वाकई इसे इस डिवाइस से कॉपी किया जा सकता है? इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने इटली की Prime Minister Giorgia Meloni को दिया ऐसा तोहफा, हुईं गदगद!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि ये फेक है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये डिवाइस चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि वह इतनी बड़ी डिवाइस कैसे लेकर जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बात है, इस डिवाइस को लेने के बाद मैं कभी भी परीक्षा में फेल नहीं होऊंगा.
ये भी पढ़ें- रोस्ट वीडियो बनाने अरमान को आया गुस्सा, हरिद्वार पहुंच यूट्यूबर के घर कर दिया कांड!