सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते एक ऐसी जगह देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद कुझ समझ में ही नहीं आएगा. सोशल मीडिया पर कुत्ते का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर कैसे पहुंचा यहां पर कुत्ता?
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक कुत्ता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता जमीन के अंदर धंसा हुआ रहता है. एक पल के लिए लगता है कि ये मजाक टाइप का है लेकिन यहां तो सीन रियल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते को निकालने के लिए कई लोग वहां पर मौजूद हैं. छड़ की मदद से कुत्ते को निकाला जा रहा है.
इस वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कुत्ता बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं कर रहा है, वो समझदारी दिखा रहा है. आमतौर पर जब कोई जानवर या कोई भी इंसान मुसीबत में होता है तो चिल्लाना या रोना शुरू कर देता है, लेकिन इस कुत्ते को देखने के बाद समझ आता है कि ऐसे भी लोग होते हैं, जो बुरी परिस्थिति में भी शांति और धैर्य से काम लेते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है, कुत्ता वहां कैसे पहुंच गया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि कुत्ते की जान बची या नहीं ये बड़ा सवाल है.
एक यूजर ने लिखा कि भाई कुत्ते को देख मुझे दया आ रहा है, आखिर वहां पर कैसे वो चला गया. एक यूजर ने लिखा कि ये घटना मेरे इलाके की है, कुत्ते को सेफ्ली बचा लिया गया था. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी सड़क पर खतरनाक एक्सीडेंट, बाइकर गर्ल को देख दहल गया सभी का दिल