सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको सदमा लग जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिजली विभाग के अधिकारी ऐसी फरमान जारी करते हैं कि सुनकर हिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बिजली बिल नहीं भरने लगेगी आग?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की गूगल मीटिंग चल रही है. इस दौरान एक कर्मचारी अधिकारी से कहता है कि बिजली का बिल कोई नहीं पे करता है. हर घर के दरवाजे बंद रहते हैं. लगभग लोग बाहर ही रहते हैं. इस पर एक अधिकारी कहते हैं कि अगर ऐसा है तो घर में आग लगा दो.
कहां का है वायरल वीडियो?
इस दौरान यह बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. अब सवाल ये उठता है कि अगर कोई बिल नहीं चुकाएगा तो क्या सच में उसे आग लगा दी जाएगी? इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी धीरज जयसवाल हैं. जिन्होंने कहा कि अगर कोई ग्राहक बिजली का बिल नहीं चुकाए तो उसके घर में आग लगा दो. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है ये साफ नहीं हो सका है. न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बिजली कर्मचारी : ताला बंद रहते हैं। घरों में कोई रहते नहीं है। कोई हरियाणा, कोई कहीं रह रहे हैं...
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 13, 2024
अधीक्षण अभियंता : घर में आग लगा दो
ये सहारनपुर, यूपी में पॉवर कॉरपोरेशन के अफसर धीरज जायसवाल हैं। कह रहे हैं कि कोई ग्राहक बिजली बिल जमा न करे तो आग लगा दो।@riyaz_shanu pic.twitter.com/CICCLkXQGt
ये भी पढ़ें- कुत्तों के हमले से घायल सांप का हुआ आपरेशन, 9 टांके लगाकर चिकित्सकों ने बचाई सर्प की जान
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने आपत्ति जताई है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि यह आम बातचीत का विषय है, अधिकारियों ने गंभीरता से बात नहीं की है. एक यूजर ने लिखा कि भाई लोग यूं ही बात करते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि चूंकि वह एक अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कब, कहां और क्या बोलना है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई है कि अधिकारियों को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.