Advertisment

Viral Video : चलती ट्रेन में दरवाजा ने किया तबाह, लोगों ने जुगाड़ सिस्टम का लिया सहारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को चलती ट्रेन की एसी बोगी में दरवाजे की खराबी के चलते हो रही परेशानी को शेयर करते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video train jugad system

वायरल वीडियो (X)

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को चलती ट्रेन की एसी बोगी में दरवाजे की खराबी के चलते हो रही परेशानी को शेयर करते हुए देखा जा सकता है. यह घटना ट्रेन के सफर के दौरान हुई, जहां एसी बोगी का दरवाजा बार-बार जोर से आवाज कर रहा था, जिससे यात्री काफी परेशान हो गए. ऐसे में यात्रियों ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि समस्या खत्म हो गई है.

दरवाज कर रहा था परेशान

वीडियो में महिला ने बताया कि दरवाजे की रबड़ खराब हो चुकी थी, जिसकी वजह से दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो रहा था. चलती ट्रेन में दरवाजा “धाय-धाय” की आवाज कर रहा था, जो यात्रियों के लिए असहनीय हो गया. यात्रियों ने पहले इस समस्या को सहन करने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बर्दाश्त के बाहर हो गई, तो उन्होंने खुद इसका समाधान निकालने का प्रयास किया.

तकिए से सेट किया जुगाड़ सिस्टम

महिला ने वीडियो में यह भी कहा कि यात्रियों ने दरवाजे की खामियों को ठीक करने के लिए तकिए का इस्तेमाल किया. तकिए को दरवाजे के पास लगाकर आवाज को कम कर दिया गया, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली. उसने इसे “जुगाड़” बताते हुए कहा कि अब दरवाजा आवाज नहीं कर रहा और सब आराम से सफर कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आसमान से गिरी बाइक, पिकअप ड्राइवर को लगा झटका, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो!

लोगों ने जाहिर की अपनी नाराजगी

यह घटना भारतीय रेलवे में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर सवाल खड़े करती है. यात्रियों ने अपनी सूझबूझ से इस समस्या को अस्थायी रूप से हल कर दिया, लेकिन यह रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी है कि एसी बोगियों जैसी प्रीमियम सेवाओं में ऐसी समस्याएं न हों. वीडियो वायरल होने के बाद लोग रेलवे प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और रेलवे से इस तरह की समस्याओं को तुरंत हल करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- खुद बंदर ने कर दिया प्रूव....हम हैं इंसानों के पूर्वज, वायरल हो रहा है ये वीडियो

ये भी पढ़ें- युवक ने की सरेआम Kiss करने की हिम्मत, फिर जो हुआ, देख नहीं भूलेंगे आप!

 

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Train Viral Khabar Update
Advertisment
Advertisment
Advertisment