हाथी ने दी इंसानों को चेतावनी, वायरल वीडियो देख सोच में पड़ गए लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video elephants

वायरल वीडियो हाथी Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अपने क्षेत्र में इंसानों की घुसपैठ का विरोध करता नजर आ रहा है. ये वीडियो ना सिर्फ दिलचस्प है, बल्कि जंगल और वन्यजीवों के अधिकारों को लेकर एक अहम संदेश भी देता है.

सड़क को खोदना करता है स्टार्ट

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी पर निकले कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े होकर हाथी को देख रहे होते हैं. लेकिन अचानक हाथी सड़क पर आ जाता है और अपने दांतों और पैरों से सड़क को खोदना शुरू कर देता है. उसका व्यवहार देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो वह यह जताना चाहता हो कि ये इलाका उसका है और इंसानों को यहां आने की इजाजत नहीं है. जैसे ही हाथी गुस्से में सड़क को नुकसान पहुंचाने लगता है, पास खड़े पर्यटक डरकर अपनी गाड़ी पीछे कर लेते हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

इस दृश्य को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो उठे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब जंगलों में शांति नहीं बची, इंसानों ने हर तरफ घुसपैठ कर ली है. हाथी का यह व्यवहार स्वाभाविक है, वह सिर्फ अपना हक मांग रहा है.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “यह वीडियो हमें सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर हम कहां जा रहे हैं? क्या जंगलों में जानवरों के लिए भी अब कोई जगह नहीं बची?”

जंगल से मिल रही है चेतावनी

वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. कई यूजर्स ने इसे “जंगल की आवाज़” बताया है, जो इंसानों को चेतावनी दे रही है कि अब बहुत हो चुका. जंगलों पर अतिक्रमण, बढ़ती टूरिज्म गतिविधियां और पर्यावरण के प्रति लापरवाही अब जानवरों को भी विचलित करने लगी है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रकृति को हल्के में लेना हमारे लिए खतरनाक हो सकता है. जानवर जब बोल नहीं सकते, तो अपने तरीके से विरोध जताते हैं और ये विरोध अब साफ दिखाई दे रहा है. 

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में फाइट, आगे मामला हुआ टाइट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Big Elephant Elephant Viral Video viral news in hindi Viral
Advertisment