हाथी से टक्कर रीनो को पड़ गई भारी, फिर जो हुआ उसका वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी और रीनो के बीच जंग देखी जा सकती है. आइए देखते हैं क्या है यह वायरल वीडियो.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी और रीनो के बीच जंग देखी जा सकती है. आइए देखते हैं क्या है यह वायरल वीडियो.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Elephant vs Rhino Fight Video Viral

Elephant vs Rinho Fight Video: जंगल की दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. क्योंकि यहां हर कोई जीने के लिए दूसरे से जीतना चाहता है. कभी-कभी ये जंग इतनी भयानक होती है कि देखकर भी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. वैसे भी जंगल में सिर्फ एक ही कानून चलता है. जो ताकतवर है वही राज करेगा और जो कमजोर होगा वो या तो जान से हाथ धो बैठेगा या फिर नजरों से दूर रहेगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाथी और रीनो के बीच जंग देखी जा सकती है. आइए देखते हैं क्या है यह वायरल वीडियो. 

Advertisment

रीनो ने लिया हाथी से पंगा

जंगल में जीना है तो दूसरे पर जीत दर्ज करना जरूरी है. लेकिन जंग से पहले ये जरूर देख लेना चाहिए कि जंग किससे की जा रही है. कई बार जानवर दूसरे जीव से पंगा तो ले लेता है, लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि उससे कितनी बड़ी गलती हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक रीनो और हाथी के बीच जंग हो रही है. दरअसल वीडियो में रीनो धीरे-धीरे हाथी के करीब आ रहा है फिर उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है. 

मानो उससे लड़ने के लिए ललकार रहा हो. जब गजराज को रीनो के इरादों की भनक लगती है तो हाथी भी जंग के मोड में आ जाता है. बस फिर क्या था दोनों एक दूसरे को धमकाने लगते हैं. सिंगों से एक दूसरे को डराने की कोशिश करते हैं. 

आगे क्या होता है

वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि रीनो जिस गर्मजोशी से लड़ने गया था उतनी तेजी से वह पलटी मार देता है और भागने लगता है. लेकिन गजराज भला कहां मानने वाले थे. हाथी भी रीनो को बता देता है कि उसने पंगा लेकर बड़ी गलती कर दी है. कुल मिलाकर भले ही रीनो ने अपने पावर दिखाने की कोशिश की लेकिन हाथी के आगे उसकी एक न चली.  

यह भी पढ़ें - महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें - OMG: हाथी ही नहीं इंसान को भी मौत की नींद सुला देती है चींटी, देखते ही तुरंत बना लें दूरी

Viral Elephant Video elephant video elephant video viral Viral Video
Advertisment