सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाथी पेंटिंग बना रहे हैं. ये सीन लोगों के लिए न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि अद्भुत भी है, क्योंकि आमतौर पर हाथियों को इस प्रकार की कलात्मक गतिविधियों में संलग्न होते नहीं देखा जाता है. वीडियो में हाथी अपने सूंड का इस्तेमाल करके ब्रश पकड़ते हैं और बेहद सधे हुए अंदाज़ में कैनवास पर रंग भरते हैं. इस प्रकार की कला को देखना वास्तव में हैरान करने वाला है, क्योंकि हाथी एक बार में एक नहीं बल्कि कई पेंटिंग बनाते हैं और वह भी काफी खूबसूरत ढंग से.
हाथियों ने बनाए शानदार कैनवास
वीडियो में दिखाया गया है कि हाथी ब्रश को सूंड में पकड़कर कैनवास पर बड़ी सफाई से रंगों का सेलेक्ट करते हैं और धैर्यपूर्वक एक-एक रेखा खींचते हैं. उनकी पेंटिंग न केवल खूबसूरत होती हैं, बल्कि उसमें एक गहरी समझ और सृजनात्मकता भी नज़र आती है. लोगों ने जब इस वीडियो को देखा, तो वे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सके. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने क्या कहा?
कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी हैरानी जताई है. कुछ ने कहा कि यह दृश्य देखकर यकीन नहीं होता कि हाथी जैसे विशाल जीव इस तरह की सटीक और खूबसूरत पेंटिंग बना सकते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने इस कला को अद्भुत बताया और कहा कि यह इंसानों और जानवरों के बीच के गहरे संबंध और समझ का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें- ओ भई! महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
वहीं, जानवरों से जुड़ी इस कला को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि हाथी बेहद समझदार और संवेदनशील प्राणी होते हैं. उन्हें प्रशिक्षित किया जा सकता है और उनकी याददाश्त भी बहुत तेज होती है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि हाथियों को इस प्रकार की कलात्मक गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया होगा. हालांकि, यह बात भी गौर करने लायक है कि ये पेंटिंग हाथियों की नैसर्गिक प्रतिभा का परिणाम है, जिसे सही दिशा और प्रशिक्षण देकर और भी निखारा गया है.
ये भी पढ़ें- OMG! खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा मटका, कीमत जानकर भी नहीं होगा यकीन!