/newsnation/media/media_files/2025/07/05/beggar-unique-style-video-viral-2025-07-05-13-45-45.jpg)
कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल बढ़ती महंगाई के दौर में लोगों के पास रोजगार नहीं है या फिर कुछ लोग चाहते ही नहीं हैं कि वह कमाकर खाएं. ऐसे में भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि लोग इस काम में भी काफी दिमाग लगा रहे हैं.
आमतौर पर आपने सिग्नल पर, चौराहों पर या फिर मंदिर आदि के बाहर लोगों को भीख मांगते हुए देखा होगा. इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं. कुछ दिव्यांग भी होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर शायद आपकी हंसी ही छूट जाए. क्योंकि इस वीडियो में भीख मांगने का अनोखा अंदाज देखने को मिला है.
क्या है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल इस वीडियो में एक भिखारी का अजीब तरीके से भीख मांगने लोगों को आकर्षित कर रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. एक कार चालक एक रास्ते गुजर रहा है. अचानक वह एक सिग्नल पर रुकता है.
इस सिग्नल के किनारे एक युवक बैठा हुआ है. भीख मांगने के लिए वह बड़े ही अनोखे अंदाज में एक प्लास्टिक का बकेट को लड़की में अटका कर सीधे कार के अंदर कर देता है.
कार चालक भी इस पात्र में अपने मन मुताबिक राशि डाल देता है. भिखारी अपना पात्रा वापस बाहर निकाल लेता और इतनी देर में काल चालक आगे बढ़ जाता है. इसके बाद कार चालक की भी हंसी छूट जाती है.
यह भी पढ़ें - पत्नी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट तो इमोशनल होकर छलक पड़े पति के आंसू, वीडियो हो गया वायरल
यह भी पढ़ें - पापा की असली परी! पहले दिन स्कूल जाने से डर रही बिटिया को पिता ने ऐसे पहुंचाया