वहीं हिंदू धर्म में अगर आत्मा का मानना है, तो हिंदू धर्म में भूत प्रेत भी माना जाता है. वहीं धर्म पुनर्जन्म में भी विश्वास रखा जाता है. मरने के बाद इंसान की आत्मा दूसरे शरीर में प्रवेश करती है. वहीं गीता के अनुसार आत्मा मोक्ष की प्राप्ती भी करना चाहती है. वहीं आत्मा तीन टाइप की होती है - जीवात्मा, प्रेतात्मा और सूक्ष्मात्मा. लोगों की मान्यता के अनुसार वहीं आत्मा शरीर में प्रवेश करती है. जिसका एक्सीडेंट होता है, या फिर किसी ने किसी को मारा हो, तो उसे मोक्ष नहीं मिलता. आइए आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते है.
कैसे आती है आत्मा
बुरी आत्माएं सिर्फ भारत में ही नहीं ब्लकि दूसरे देशों में भी होती है. जिसके लिए लोग कभी चर्च तो कभी कहीं जाते है. वहीं भारत में आत्मा आने के बाद मंदिर, गुरू, तांत्रिक या संत के पास जाते है. जिसके बाद वो उनके चक्कर में फस जाते है. तंत्र से भी इंसान किसी के शरीर में बुरी आत्माओं का प्रवेश करवाते है.
आपके रिश्तेदार की आत्मा
आपने कहीं बार देखा होगा कि किसी के शरीर में उनके किसी क्लोज वन की आत्मा घुस जाती है. वह तब आती है, जब आपाक क्लोजवन मर जाता है और आप उसके काफी क्लोज होते है. जिसके कारण आप उसके जैसी हरकतें करने लगते है.
ये भी पढ़ें - Life After Death: मरने के 13 दिन तक आत्मा रहती है परिवार के साथ, जानें इसके पीछे का रहस्य
देवी देवता का शरीर में प्रवेश
वहीं काफी लोगों ने देखा होगा कि जब भी हम कहीं जागरण में जाते है, तो वहां कुछ लोग कुछ अजीब सी हरकत करते है. तब लोग कहते है कि इनके शरीर में तो माता रानी आ गई है. लेकिन ऐसा नहीं होता है क्योंकि भगवान अध्यात्मिक होते है और वो भला कैसे किसी के शरीर में प्रवेश कर सकते है. वहीं डॉक्टरों की मानें तो यह तब होता है, जब इंसान को कोई मनोवैज्ञानिक दिक्कत होती है.
भूत प्रेत कैसे आते है
मान्यताओं के अनुसार अगर आप कहीं खंड़र वाली जगह पर जा रहे है और आप अपने दोस्त को आवाज दे रहे है, तो सावधान हो जाएं. क्योंकि आत्मा को लगता है कि आप उन्हें बुला रहे है और वो आपके साथ आ जाती है. जब भी आप मीठा खाकर बाहर जाते है, तो उससे मीठी खूशबू आती है, जिसकी वजह से भूत प्रेत आपके पास आ जाते है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)