सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिला जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको गुस्सा आ जाए.
दरअसल, चलती ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक महिला वकील और टीटीई के बीच हुए विवाद का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला वकील, जब टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) द्वारा टिकट मांगा जाता है, तो खुद को रेलवे का लीगल एडवाइजर बताती है. इसके बावजूद टीटीई उसे टिकट दिखाने के लिए कहता है, लेकिन महिला अपनी जिद्द पर अड़ी रहती है और टिकट दिखाने से इंकार करती है.
महिला नहीं दिखाती है टिकट?
करीब 7 मिनट लंबे इस वीडियो में महिला और टीटीई के बीच काफी तीखी बहस होती दिखाई देती है. महिला वकील का कहना है कि टीटीई ने उसका टिकट फाड़ दिया है, जबकि टीटीई इस आरोप को सिरे से नकारते हुए बार-बार टिकट दिखाने की मांग करता है. टीटीई कहता है कि टिकट फाड़ दिया है तो सीट नंबर बता दीजिए. महिला की बात करने का अंदाज बेहद आक्रामक और असभ्य दिखता है, जिससे न केवल टीटीई, बल्कि ट्रेन के अन्य यात्रियों को भी परेशानी होती है.
अन्य पैसेंजर को देती है उल्टा जवाब
इस घटना के दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे बाकी यात्री जो उस समय सो रहे थे, बहस के शोर से जाग जाते हैं. जब कुछ यात्री महिला वकील को शांत रहने और टिकट दिखाने के लिए कहते हैं, तो वह उन्हें भी उल्टा-सीधा जवाब देने लगती है. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि महिला वकील टीटीई के साथ गलत तरीके से पेश आती है और उनकी बातों को लगातार नजरअंदाज करती है.
ये भी पढ़ें- मरने का नाटक कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला होने के फायदा?
इस पूरे मामले पर टीटीई शांति बनाए रखने की कोशिश करता है, लेकिन महिला के जिद्दी और अपमानजनक रवैये के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है. कुछ यात्रियों का कहते हैं कि महिला अपने अधिकारों का गलत फायदा उठा रही है और महिला होने का लाभ उठाकर टिकट नहीं दिखा रही है. वीडियो के अंत तक महिला वकील द्वारा टिकट नहीं दिखाया जाता, जिससे यह घटना और भी ज्यादा विवादास्पद बन जाती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कई लोग महिला के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और टीटीई के धैर्य की सराहना कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर जिम्मेदारी और अनुशासन की महत्ता को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें- ऑटो पर भूत ने किया हमला, लोगों ने देखा तो बोले- नहीं ये तो कुछ और है