वंदेभारत एक्सप्रेस, जो अपनी तेज गति और बेस्ट सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, अब एक अजीबो-गरीब स्थिति का सामना कर रही है. आगरा से उदयपुर के बीच इस नई शुरू की गई ट्रेन को लेकर रोजाना लोको पायलट्स के बीच विवाद छिड़ा रहता है. ये विवाद यात्रियों के बीच की खींचतान नहीं है, बल्कि वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए तीन रेलवे जोनों के लोको पायलट्स आपस में भिड़ रहे हैं.
वंदे भारत चलाने पर बढ़ जाती है सैलरी
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में पश्चिम–मध्य रेलवे, उत्तर–पश्चिम रेलवे, और उत्तर रेलवे के तीनों क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने-अपने स्टाफ को वंदेभारत ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश का पालन करने के लिए हर जोन के लोको पायलट्स में होड़ मची हुई है. हर पायलट चाहता है कि उसे वंदेभारत जैसी प्रमुख ट्रेन चलाने का मौका मिले. इसकी वजह यह है कि रेलवे में बेहतर और प्रमुख ट्रेनों को चलाने वाले लोको पायलट्स को न केवल सम्मान मिलता है, बल्कि इसके साथ उनके प्रमोशन और वेतन वृद्धि की संभावना भी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- अर्थी के सामने बैठ युवक ने बनाई रील, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश!
क्यों मच रही है खींचतान?
वंदेभारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों को चलाने के लिए हाई ट्रेनिंग और अनुभव की आवश्यकता होती है और इसे चलाने वाले लोको पायलट्स का करियर ग्रोथ भी बेहतर माना जाता है. रेलवे विभाग में प्रमोशन और वेतन वृद्धि की प्रणाली में यह बात स्पष्ट होती है कि जो लोको पायलट प्रमुख ट्रेनों को चलाता है, उसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में हर लोको पायलट अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर वंदेभारत ट्रेन को चलाने का दावा ठोंक रहा है. इस घटना को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोको पायलट ट्रेन चलाने के लिए भेड़-बकरियों की तरह लड़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सब दिखाउंगी....कैमरे पर आकर युवती ने बताई अपनी कहानी, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो