Viral : एयरपोर्ट स्टाफ ने कुत्ते को प्लेन में ले जाने से मना किया, तो गुस्से में तमतमाई महिला ने ले ली बेजुबान की जान

पुलिस का कहन है कि बाद में एयरपोर्ट स्टॉफ को बाथरूम में कुत्ते का शव मिला, जिसके सूचना उसने पुलिस को दी. पोस्टमार्टम में पाया गया कि कुत्ते की मौत डूबने से हुई.

पुलिस का कहन है कि बाद में एयरपोर्ट स्टॉफ को बाथरूम में कुत्ते का शव मिला, जिसके सूचना उसने पुलिस को दी. पोस्टमार्टम में पाया गया कि कुत्ते की मौत डूबने से हुई.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Dog Killer

Dog Killer Photograph: (AI)

Viral : जानवर एक बेजुबान प्राणी है. बल्कि पालतू बेजुबान जानवर तो इंसान के दोस्त होते हैं. उसमें भी कुत्ता एक ऐसा जीव है, जिसकी वफादारी की मिसालें दी जाती हैं. कुत्ते की मालिक के प्रति वफादारी को लेकर तमाम किस्से-कहानियां प्रचलित हैं. लेकिन कुछ निर्दयी लोग इन बेजुबानों पर इतना जुल्म करते हैं कि उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के फ्लोरिडा से सामने आया है. यहां एक महिला ने छोटी सी बात को लेकर अपने पालतू कुत्ते की इतनी बेरहमी से जान ले ली कि सुनने वालों की भी रूह कांप उठे. 

पालतू कुत्ते को पानी डुबोकर मारा

Advertisment

दरअसल, फ्लोरिडा की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. महिला पर पशु उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि उसने अपने कुत्ते को हवाई अड्डे पर डुबो कर मौत के घाट उतार दिया था. कुत्ते का कसूर केवल इतना था कि कागजी कार्यवाही की कमी के चलते कुत्ते को फ्लाइट में ले जाने से मना कर दिया गया था. इस पर गुस्साई महिला ने एयरपोर्ट के बाथरूम में कुत्ते को पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी. यूएसए टुडे के अनुसार एलिसन अगाथा लॉरेंस, नाम की महिला 16 दिसंबर, 2024 को अपने छोटे सफेद कुत्ते टायविन के साथ ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थी और कोलंबिया जा रही थी.

प्लेन में कुत्ते को ले जाने किया मना तो आया गुस्सा

लेकिन एयरपोर्ट स्टॉफ ने कागज पूरे न होने के चलते कुत्ते को अंतरराष्ट्रीय उड़ान में चढ़ने से मना कर दिया था. यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन से मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस कोलंबिया जा रही थी, जिसके लिए कुत्ते के साथ यात्रा करते समय विशेष कागजी कार्रवाई की आवश्यकता होती है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को एयरलाइन टिकट काउंटर पर एजेंट से 15 मिनट तक बात करते हुए दिखाया गया है. रिकॉर्ड में  फुटेज में उसे कुत्ते के साथ पास के बाथरूम में जाते हुए और लगभग 15 मिनट बाद कुत्ते के बिना बाहर निकलते हुए दिखाया गया है.

बाथरूम में मिला कुत्ते का शव

पुलिस का कहन है कि बाद में एयरपोर्ट स्टॉफ को बाथरूम में कुत्ते का शव मिला, जिसके सूचना उसने पुलिस को दी. पोस्टमार्टम में पाया गया कि कुत्ते की मौत डूबने से हुई. हलफनामे में निष्कर्ष निकाला गया कि कुत्ते को मारना अवैध और नैतिक रूप से गलत है. लॉरेंस को फ्लोरिडा के लेक काउंटी में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसको $5,000 के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया था.

Crime News In Hindi Crime news Animal Welfare Board animal welfare Animal Cruelty News in Hindi hindi news dog killer news in hindi dog killer news dog killer
Advertisment