Flying snake: सांप को जमीन पर रेंगते तो सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने उड़ने वाला सांप देखा है.इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को 'तक्षक नाग' के नाम भी जाना जाता है जिसका वर्णन महाभारत में भी मिलता है. इस सांप को जिसने भी देखा, वह डर के मारे भागने लगा क्योंकि एक तो इसकी लंबाई बहुत ज्यादा थी और ऐसे सांप को लोगों ने पहले देखा थी नहीं था.
झारखंड के एक कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब ऑफिस में सांप देखा. जब स्नैक कैचर को बुलाया गया तो पता चला कि यह तो एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है. इस सांप को स्नैक कैचर ने बहुत ही होशियारी से अपने काबू में लिया. बाद में जब इस सांप के बारे में लोगों को पता चला तो हैरान रह गए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra में क्या होने वाला है बड़ा खेला, शिवसेना नेता ने बातों ही बातों में बता दिया
दुर्लभ प्रजाति का उड़ने वाला सांप
यह वाकया झारखंड की राजधानी रांची का है जहां नामकुम स्थित आरसीएच कार्यालय में एक दुर्लभ प्रजाति का उड़ने वाला सांप मिला. यह सांप इतना खूबसूरत था कि देखने वालों देखते ही रह गए.जब यह सांप ऑफिस में देखा गया तो हड़कंप मच गया. सभी कर्मचारी डर के मारे दफ्तर से बाहर निकल गए.सूचना मिलते ही स्नैक कैचर रमेश कुमार महतो मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप को एक दवा के कार्टन से सुरक्षित निकाला.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- नए OTP सिस्टम से Cyber Fraud पर कसेगी नकेल, TRAI ने बताई तारीख
50 से 100 फीट तक की लगा सकते हैं छलांग
इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को 'तक्षक नाग' के नाम भी जाना जाता है. महाभारत काल मे अभिमन्यु के पुत्र राजा परीक्षित को इसी 'तक्षक नाग' ने काटा था.इस सांप को ऑरनेट फ्लाइंग स्नैक कहा जाता है. यह एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर 50 से 100 फीट तक की छलांग लगा सकता है. इसी लिए इसे उड़ने वाला सांप कहते हैं. यह काफी जहरीला होता है और यह सांप कम ही देखने को मिलता है.