हाल ही में अंटार्कटिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. गूगल मैप्स पर एक रहस्यमयी और अजीबोगरीब द्वार देखा गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस दरवाजे की खोज से कई तरह की अटकलें और कयास लगाए जा रहे हैं.
कुछ यूजर्स का दावा है कि यह दरवाजा किसी दूसरी दुनिया का हो सकता है, जबकि अन्य इसे एलियंस के स्पेसक्राफ्ट से जोड़कर देख रहे हैं. इस स्पेसक्राफ्ट पर बर्फ की मोटी परत जमा हो चुकी है, जिसके कारण यह किसी द्वार जैसा दिख रहा है. इसके अलावा, कुछ मजाकिया यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि यह हिममानव का गेस्ट हाउस हो सकता है.
वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
हालांकि, अब तक इस रहस्यमयी दरवाजे के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर चल रहे कयासों को बल मिल रहा है. लेकिन एक बात तो साफ है कि यह दरवाजा लोगों की उत्सुकता और रहस्यों के प्रति आकर्षण को जगाने में कामयाब हुआ है.
कहां से सामने आई फोटो?
सोशल मीडिया पर इस द्वार की चर्चा तब शुरू हुई जब एक यूजर ने गूगल मैप्स से ली गई तस्वीर शेयर की और पूछा, “अंटार्कटिका में विशाल दरवाजा?” यह तस्वीर पूर्वी अंटार्कटिका के जापानी अनुसंधान चौकी शोवा स्टेशन के ठीक दक्षिण-पूर्व में स्थित लोकेशन को दिखा रही है. जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, इंटरनेट पर इस बारे में कयासों का दौर शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- BOMBAY IIT से सामने आया ऐसा डांस वीडियो, देख लोगों ने उठाए सवाल
अंटार्कटिका भी एक अनसुलझा रहस्य
एलियंस से लेकर दूसरी दुनिया तक, लोगों ने कई तरह के संभावित तर्क और विचार साझा किए हैं. हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह दरवाजा किसी अन्य दुनिया या जीवन रूपों से जुड़ा है या नहीं, लेकिन यह घटना इस बात को साबित करती है कि अंटार्कटिका अभी भी पृथ्वी का एक अनसुलझा हिस्सा है, जहां अब भी रहस्य और सवाल छिपे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- यहां लोग सांपों की खेती करके कमाते हैं करोड़ों रुपए, मिलते हैं इतने पैसे कि जानकर उड़ जाएंगे होश!