भूत ने ही भूत भगाने वाले चाचा का कर दिया इलाज, तेजी से वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक चाचा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल ये चाचा भूत भगाने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अचानक भूत ही इनका इलाज कर देता है.

सोशल मीडिया पर एक चाचा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, दरअसल ये चाचा भूत भगाने का दावा कर रहे हैं. लेकिन अचानक भूत ही इनका इलाज कर देता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ghost Funny Viral Video

Ghost Video Vrial: ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में दो तरह की शक्ति होती है एक जो सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक. भूत-प्रेत, जिन्न, जिन्नात या फिर आत्माओं को आमतौर पर नकारात्मक ऊर्जा माना जाता है. हालांकि कुछ लोग इन बातों में विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन एक तबका है जो इन्हें लेकर काफी मानता है. यही वजह है कि ऐसे लोगों के लिए कुछ नीम हकीम या जादू टोना वाले भूत भगाने का दवा करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि भूत होते हैं और कई बार वह आम लोगों पर आ जाते हैं. ऐसे लोगों को भ्रम में रखते हुए कुछ लोग इन्हें भगाने का दावा करते हैं. 

Advertisment

ऐसा ही भूत भगाने का दावा करने वाले एक चाचा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो कुछ हुआ उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

जब भूत भगाने वाले चाचा पर भी भारी पड़ गया भूत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चाचा एक कमरे में बैठे हैं. उनके सामने एक अन्य हिजाब में कोई बैठा है. चाचा का दावा है कि वह इस शख्स में से भूत भगा देंगे. वह भूत भगाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन अगले ही पहल कुछ ऐसा होता है कि आस-पास खड़े लोग भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. 

चाचा के साथ क्या होने लगता है

जैसे चाचा सामने वाले शख्स का भूत भगाने की कोशिश करते हैं अचानक वह उन पर हमला करने लगता है. हालांकि वह हमला नहीं करता है बस इसकी एक्टिंग करता है लेकिन उसकी एक्टिंग से ही चाचा की सिट्टी पिट्टी सब निकल जाती है. एक के बाद एक सामने वाला शख्स चाचा से भूत भगाने को कहता है, लेकिन चाचा बस अपनी जान बचाने में लगे रहते हैं. 

छूट जाती है सबकी हंसी

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान जो भी कमरे में मौजूद है वो ठहाके मार-मार कर हंस रहा होता है. कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. वहीं इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा है- मौलाना की हालत खराब हो गई सोच रहा है कि कहीं दो चार hapak के रख न दे, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बचते बचते बच गए हो आप चाचा,लग रहा था कहीं कल को आपका भुत किसी ओर के शरीर में से भगाना पड़ेगा, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा - लाइफ में पहली बार इतना हंसा हूं. 

यहां देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें - भूखा सांप इस जानवर जिंदा निगल गया, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

viral news in hindi Funny Video Viral full funny video Funny Video Ghost Video Viral Ghost Video
Advertisment