सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक खड़ी बाइक को भूत चला रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक, जिसे किसी ने नहीं छुआ, अपने आप में तेजी से सड़क पर दौड़ने लगती है. बाइक के ऊपर कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है, फिर भी बाइक सीधे सड़क पर चलती जा रही है.
क्या सच में भूत चला रहा है बाइक?
इस विचित्र घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़ रहे हैं और मान रहे हैं कि यह किसी अलौकिक शक्ति का प्रभाव है. वहीं, कुछ लोग इसे एक मजाक या किसी तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम मान रहे हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि बाइक पहले खड़ी होती है, फिर अचानक उसमें जान आ जाती है और वो चलने लगती है. इसके चलते कई लोग हैरान हैं और इसे देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो फर्जी है और इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता की मशहूर कचौरी खाकर विदेशी फूड ब्लॉगर हुआ बीमार, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
आखिर क्या है वीडियो की सच्चाई?
जब इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल की गई तो सामने आया कि वीडियो को एडिटिंग करके इस तरह दिखाया गया है कि बाइक खुद से चल रही हो. विशेषज्ञों का कहना है कि यह संभव है कि बाइक की हैंडल लॉकिंग में गड़बड़ी हुई हो और किसी हल्की ढलान या हवा के झोंके की वजह से बाइक अपने आप चलने लगी हो.
इसके अलावा बाइक की गियर और क्लच की स्थिति के चलते भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. कई बार ऐसा होता है कि पार्किंग में खड़ी बाइक का गियर सही से लगने के बजाय न्यूट्रल हो जाता है और सड़क पर थोड़ी ढलान होने की स्थिति में वह आगे की ओर खिसकने लगती है. इससे बाइक का खुद से चलना प्रतीत हो सकता है, जो कि एक सामान्य तकनीकी घटना है.