Ghost Story: आखिर रात में ही क्यों दिखते हैं भूत-प्रेत, सच्चाई जानकर छूट जाएंगे पसीने

आज 21वीं सदी में भी कई लोग है, जो भूत- प्रेत पर विश्वास रखते है. वहीं मान्यताओं के अनुसार अगर पॉजिटिव एनर्जी है, तो नेगेटिव एनर्जी भी है. हीं कई लोगों का यह मानना होता है कि भूत वहीं लोग बनते है, जिनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है.

आज 21वीं सदी में भी कई लोग है, जो भूत- प्रेत पर विश्वास रखते है. वहीं मान्यताओं के अनुसार अगर पॉजिटिव एनर्जी है, तो नेगेटिव एनर्जी भी है. हीं कई लोगों का यह मानना होता है कि भूत वहीं लोग बनते है, जिनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
bhoot

ना जानें कितने समय से भूत- प्रेत की बातें चल रही है. वहीं देशभर में काफी जगह ऐसी है. जहां आज भी भूतों का साया है. वहीं हर जगह शहर से लेकर मोहल्ले तक कई आपको हर जगह भूत- प्रेत की अलग अलग कहानियां मिल जाएंगी. इसके अलावा आपने सुना होगा कि लोगों के शरीर में भी किसी भूत- प्रेत का साया देखने को मिला है. जिसे प्रेतबाधा कहते है. वहीं कई लोगों का यह मानना होता है कि भूत वहीं लोग बनते है, जिनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाती है. 

रात में ही दिखे भूत 

Advertisment

वहीं जिन लोगों ने भूत दिखने के दावा किए है, उन्होंने आजतक सिर्फ रात में ही भूत देखे है. किसी भी इंसान ने कभी भी दिन के समय में भूत नहीं देखे है. वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक भूत रात को इसलिए दिखते है. क्योंकि उस समय शांति होती है और लोग कम घूमते है.  इसके अलावा रात के टाइम इलेक्ट्रॉनिक डिस्टरबेंस कम होती है. जिसकी वजह से रात को ही भूत प्रेत दिखते है. 

ये भी पढे़ं - Story Of Souls: शरीर में आत्मा होने के बाद कैसे आती है बुरी आत्मा, जानें सच्चाई

ये भी पढे़ं - Sleep Facts: क्या आपको भी सोते वक्त सुनाई देती है अजीबोगरीब आवाजें, जानें सच्चाई

शरीर में है भूत इसकी पहचान 

एक्सपर्ट के अनुसार अगर किसी इंसान में भूत है, तो वह अजीब तरह से बात करता है. वहीं जिस इंसान पर पिशाच का प्रभाव होता है, वो इंसान हमेशा नाली का पानी पिता है, हमेशा गंदा रहता है. साथ ही उससे बदबू भी आती है. वहीं चुडैल ज्यादातर महिला के शरीर में ही जाती है. वहीं महिला का पता तब चलता है. जब वह नॉनवेज ना खाती हो, लेकिन चुडैल के आने के बाद वह खाना शुरु कर देती है. 

भूतों से छुटकारा 

भूतों से छुटकारा पाने के लिए आप गले में ॐ या रुद्राक्ष का लाकेट पहने, सदा हनुमानजी का नाम जपें. चतुर्थी, तेरस, चौदस और अमावस्य को शराब न पीएं और न ही मांस खाएं. सिर पर चंदन का तिलक लगाएं. हाथ में मौली बांधे. 

ये भी पढे़ें - Life After Death: मरने के 13 दिन तक आत्मा रहती है परिवार के साथ, जानें इसके पीछे का रहस्य

ये भी पढ़ें - Video: ट्रांसफार्मर पर दिखा भूत! तो लोगों ने किया ऐसा काम देखकर हैरान हो जाएंगे आप

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Ghost attack fair of ghosts belief in ghosts ghost news Ghost fair ghost
Advertisment