/newsnation/media/media_files/2025/05/06/FvV53ka5ILmh6LuNKT61.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी समारोह के दौरान दहेज को लेकर किए गए दावे हर किसी को हैरान कर रहे हैं. वीडियो में शादी का भव्य माहौल साफ नजर आता है, जहां सजे-धजे मेहमान और परिवारजन खुशियां मना रहे हैं.
दहेज में मिलते हैं पूरे 15 करोड़ रुपये
लेकिन इस वीडियो में जो सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है, वो है एक शख्स का बयान. वह कैमरे के सामने खड़े होकर बड़े ही आत्मविश्वास से बताता है कि दूल्हे को दहेज में एक पेट्रोल पंप, 210 बीघा जमीन, एक प्लॉट और 1 करोड़ 51 लाख रुपये नकद दिए गए हैं. यही नहीं, वह जोड़ते हुए कहता है कि इस पूरे दहेज की कुल कीमत 15 करोड़ 65 लाख रुपये होती है.
यही सच्चाई है
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे अतिशयोक्ति मान रहे हैं, तो कुछ इसे भारतीय शादियों में दहेज प्रथा की गहराई से जुड़ी एक कड़वी सच्चाई बता रहे हैं हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में किए गए दावे कितने सच्चे हैं. न तो परिवार की ओर से कोई पुष्टि सामने आई है और न ही इस विवाह समारोह की कोई जानकारी दी गई है. फिर भी यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हॉर्न बजाने पर मना किया तो युवक ने गार्ड के ऊपर चढ़ा दी थार, सामने आया खतरनाक वीडियो
भारत में दहेज के खिलाफ कानून
दहेज प्रथा को लेकर भारत में पहले से ही सख्त कानून हैं, लेकिन ऐसे वीडियो यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या कानून के बावजूद यह प्रथा आज भी पूरी ताकत से जारी है? जहां एक तरफ़ कुछ लोग इसे “रॉयल शादी” बताकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग दहेज की परंपरा को जड़ से खत्म करने की मांग कर रहे हैं.
फिलहाल, इस वीडियो की सच्चाई भले ही पूरी तरह साफ न हो, लेकिन यह ज़रूर है कि इसने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्या रिश्तों का मूल्य अब करोड़ों की संपत्ति से तय होगा?
ये भी पढ़ें-करोड़ों की मर्सिडीज कार में डाली मिट्टी, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश