/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-video-on-social-media-12-2025-07-29-17-39-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े रोमांचक और खतरनाक वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने हैरान कर देने वाले होते हैं कि उन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को डर और हैरानी में डाल दिया है.
इस वीडियो में एक शख्स रात के अंधेरे में किसी जंगली इलाके की सड़क पर अपनी गाड़ी रोक देता है. सड़क के बीचोंबीच शेर के कई बच्चे आराम कर रहे होते हैं. व्यक्ति गाड़ी से उतरता है और बिना किसी डर के शेर के बच्चों के पास जाकर उनके साथ मस्ती करने लगता है. वह उन्हें छूने और खेलने की कोशिश करता है, मानो किसी पालतू जानवर के साथ खेल रहा हो.
जंगल से निकला शेर
वीडियो में कुछ देर तक सब शांत रहता है, लेकिन तभी जंगल की तरफ से एक बड़ा शेर तेजी से दौड़ता हुआ आता है. माना जा रहा है कि उसने अपने बच्चों के आसपास इंसान की मौजूदगी को खतरे के रूप में महसूस किया. शेर जैसे ही पास आता है, वह गुस्से में दहाड़ता है और शख्स की ओर दौड़ पड़ता है.
शख्स जान बचाकर भागता है
हालांकि, शख्स को भी अचानक खतरे का अहसास हो जाता है और वह तुरंत अपनी गाड़ी की ओर दौड़ लगाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह भागते हुए गाड़ी में चढ़ता है और दरवाजा बंद करता है. महज कुछ सेकंड की देरी और वह शेर का शिकार बन सकता था.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स में चिंता और गुस्सा दोनों नजर आया. कई लोगों ने इसे बेवकूफी की हद बताया तो कुछ ने इसे जानबूझकर मौत को बुलावा देना कहा. वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, जंगली जानवरों को उकसाना या उनके बच्चों के करीब जाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है. वीडियो की लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि जंगल में मस्ती की कोई जगह नहीं होती.
ये भी पढ़ें- ऐसा एक्सीडेंट तो नहीं देखा होगा, देख लोग बोले- 'ये तो खुदकुशी थी'